जिला स्तर महिला शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

अंतर महाविद्यालयीन जिला स्तर महिला शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय मे आज किया गया है, अंतर महाविद्यालयीन जिला स्तर महिला शतरंज प्रतियोगिता में विभिन्न महाविद्यालयो से शामिल हुई 6 टीमों ने भाग लिया है, प्रतियोगिता के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में श्री रामविश्वास कुशवाहा जी, हिंदी ग्रंथ अकांदमी में सहायक संचालन, कार्यक्रम की अध्यक्षता शास. मानकुवँर बाई महिला महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. संध्या चौबे, विशिष्ट अतिथि संगठन सचिव डॉ. रमेश शुक्ला, एवं डॉ. ज्योति जुनगरे मंच पर उपस्थित थे, मुख्य अतिथि ने अपने प्रेरक उदबोधन में कहा की शतरंज मानसिक रूप से मजबूती प्रदान करने वाला खेल है, जीवन में हमें योजनाबद्द तरीके से कैसे काम करना चाहिये, इस शतरंज प्रतियोगिता में जिले के सभी क्रीड़ा अधिकारी डॉ. कमलेश दुबे, डॉ. गुणवंत सिह, डॉ. अवधेश दुबे, डॉ. औंकार दुबे, डॉ. मूर्तिदास यादव, लक्ष्मी तिवारी, रोहिला पिल्लई, डॉ. कपिल नेमा उपस्थित हुये, शास. गृह विज्ञान महाविद्यालय, ज्ञानगंगा कालेज ऑफ एक्सीलेंस एवं संत अलायसियस कालेज अपनी निर्णायक स्थिति के बढ़त बनाये हुये है, संचालन संदीप यादव के द्वारा किया गया एवं डॉ. ज्योति जाट क्रीड़ा अधिकारी शास. मानकुँवर बाई महिला महाविद्यालय के कुशल मार्गदशन में आयोजित हुआ। सम्पूर्ण प्रतियोगिता में श्री सुशील यादव का विशेष सहयोग रहा, निर्णायक की भूमिका में राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं शतरंज प्रशिक्षक श्री विकास सिघंई जी अध्यक्ष चेस एकेडमी ने निभाई ।