लोगों को जागरूक करने हेतु स्वच्छता रैली निकाली गई

रानी दुर्गावती चिकित्सालय द्वारा स्वच्छता पखवाड़े के अंतर्गत समाज में लोगों मे स्वच्छता का संदेश देने के लिये स्वच्छता रैली का आयोजन किया गया
शुभारंभ चिकित्सालय की अधीक्षक डॉ. नीता पारसर द्वारा किया गया, रैली मे डॉ. वीना जैन, डॉ.रिया सोनकर, श्रीमति रविकांता भिमट मेटून, श्रीमति अर्चना शिवहरे एम.एच. क्वार्डिनेटर, श्रीमति प्रेमलता वैश्य समस्त नर्सिंग छात्रायें, कॉलेज की नर्सिग टीचर तथा हाउसकीपिंग सुपरवाईजर, एवं सभी सफाई मित्र सामिल हुये ।