रायल राजपूताना लेडीस क्लब बुर्जुगों का करेगा सम्मान,होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

स्थानीय रायल राजपूताना लेडीस क्लब द्वारा विगत 7-8 वर्षों से विजयादशमी के अवसर पर सभी राजपूतानियों द्वारा शस्त्र पूजन का आयोजन कर शौर्य, वीरता, वीरांगना भारतीय संस्कृति, वेषभूषा, शस्त्र, शास्त्र एवं अन्य सामाजिक परम्पराओं को आगे बढ़ाती आ रही हैं तथा राजपूतानी तलवार रास, घूमर रास के आयोजन के साथ-साथ हमारे बुर्जुगों का सम्मान भी किया जाता है, दिनांक 17 अक्टूबर 2024 को ‘होटल शाॅन एलीजे में समय सायं 4.00 से 8.00 बजे तक रायल राजपूताना लेडीस क्लब द्वारा शौर्य, वीरता, वीरांगना भारतीय संस्कृति, वेषभूषा, शस्त्र, शास्त्र एवं बुर्जुगों का सम्मान समारोह आयोजित है, कार्यक्रम में राजपूताना क्वीन, राजपूताना तलवार रास क्वीन, राजपूताना घूमर क्वीन, राजपूताना प्रिंसेस का चयन भी उनकी कला और प्रतिभा को भी सम्मानित किया जायेगा, कार्यक्रम में सामाजिक बन्धुओं से पधारने का आग्रह श्रीमती माला राकेश सिंह, विश्रांति सिंह, डा. तनु सिंह, उमा सिंह, सुजाता सिंह, डा. आराधना चौहान राजेश्वरी परिहार, अल्पना परिहार, सीमा चौहान, प्रिया सिंह, प्रियंका कल्चुरी, सीमा सिंह जुग्गी, सुनीता भदौरिया, अर्चना सिंह, निलिमा सिंह, रंजना सिंह, मोनिका सिंह, अनुराधा सिंह, रत्ना सिंह, शेफाली सिंह ने की है।