पद्मभषण सेठ गोविंददास का 129 वा जन्मोत्सव पर वरिष्ठ जनों का किया सम्मान

स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अपनी लेखनी और विचारों से लोगों में जनजागृति फैलाने में सेठ गोविंददास जी का अमूल्य योगदान रहा। आजादी के बाद देवनागरी लिपि और हिंदी को राजभाषा के रूप में स्थापित करने में गोविंददास ने संसद में गंभीरता से अपना पक्ष रखा, जिसे सदन ने माना और आज हिंदी और देवनागरी लिपि हमारी पहचान है। हमें गर्व है कि महाकौशल के लाल गोविंददास जी की कर्मभूमि जबलपुर रही। उक्त बातें बुधवार को शहीद स्मारक गोल बाजार में आयोजित लेखक, साहित्यकार, पत्रकार, समाजसेवी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और महाकोशल के प्रथम राज्यसभा सांसद पद्मभषण डाॅ सेठ गोविंद दास के 129 वें जन्मोत्सव समारोह के दौरान वक्ताओं ने कहीं, सेठ गोविंददास के अमूल्य राजनीतिक, सामाजिक, साहित्यिक, सांस्कृतिक, आर्थिक योगदानों का जिक्र करते हुए वक्ताओं ने कहा कि उनके योगदानों को अंगुलियों में नहीं गिनाया जा सकता, उनका व्यक्तितत्व और कृतित्व दोनों ही हमारे लिए बहुमूल्य है। इस मौके पर बच्चों और महिलाओं ने भी श्रद्वांजलि पुष्प अर्पित किए, इसी कड़ी में सेठ गोविंददास स्मारक समिति एवं महाकोशल शहीद स्मारक ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में शहीद स्मारक गोलबाजार में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, गौतम चैटर्जी द्वारा निर्देशित गोविंददास के जीवन पर आधारित एक लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया, जिसमें सेठ जी द्वारा देश की आजादी में मध्यप्रदेश में दिए गए नेतृत्व और स्वतंत्रता संग्राम मे तैयार किए सेनानी, उनकी जेल यात्राएं, साहित्यिक सांस्कृतिक स्वर्णिम योगदान को प्रदर्शित किया गया। इस दौरान साहित्यिक सांस्कृतिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले विभिनन व्यक्तियों का भी सम्मान किया गया, साथ ही गोविंददास के व्यक्तित्व एवं कृतित्व, स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान, साहित्यिक सांस्कृतिक विरासत पर आधारित पोस्टर एवं निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चित्रकूट विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति एवं शिक्षाविद योगेश चंद उपरीत, विशिष्ट अतिथि पूर्व विधायक शेखर चौधरी, हितकारिणी सभा की उपसभापति सुनयना पटेरिया और हितकारिणी सभा के सचिव और समाजसेवी बाबू विश्वमोहन रहे, कार्यक्रम की अध्यक्षता हितकारिणी सभा के सभापति राजेश अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर मध्य प्रदेश विधान सभा के नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंगार, मदन तिवारी, सेठ गोविंददास स्मारक समिति के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक नित्यनिरंजन खंपरिया, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सौरभ शर्मा, ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष डाॅ नीलेश जैन, दिनेश यादव, संजय यादव, नगर कांग्रेस सेवादल अध्यक्ष सतीश तिवारी, ग्रामीण महिला कांग्रेस अध्यक्ष कमलेश यादव, युवक कांग्रेस अध्यक्ष विजय रजक, एनएसयूआई अध्यक्ष सचिन रजक, ग्रामीण युवक कांग्रेस अध्यक्ष चमन राय, जादूगर एसके निगम, आर के टेहनगुनिया, डाॅ नीलेश पांडेय, डाॅ मनीष सराफ सहित बुद्विजीवी और युवा वर्ग उपस्थित रहा ।