विजयादशमी पर बजरंग दल 2 करोड़ तलवारों का वितरण करेगा

0
Spread the love

अखिल आर्यावर्त संघ एवं अंतरराष्ट्रीय बजरंग दल के अंतराष्ट्रीय संस्थापक अध्यक्ष दिनेश दादा पाटिल ने कहा कि आज देश और हिन्दू समाज को मजबूत करने युवाओं को आगे आना होगा,आज हमारे देश में परिस्थितियां बहुत ही चुनौतीपूर्ण है, देशद्रोही और हिन्दू विरोधी शक्तियां भारत में घुसपैठ कर रही हैं और हिन्दू समाज सोया हुआ है एवं सरकार के भरोसे हाथ में हाथ डालकर बैठा है।

आंतरराष्ट्रीय बजरंग दल ने इसलिए युवा पीढ़ी को जोड़ने सदस्यता अभियान शुरू किया है जिसमें युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया है आज हिन्दुओं के ऊपर चौतरफा आक्रमण किया जा रहा है जिसमें,लव जेहाद,गौ हत्या, धर्मान्तरण,जमीन जेहाद, हिन्दुओं के धार्मिक स्थलों पर कब्जा करने का कुत्सित प्रयास किया जा रहा है जो कि ज्वलंत मुद्दे हैं लेकिन जिससे हिन्दू समाज जानकर भी अनजान बना हुआ है आज हिन्दुओं को संघर्ष की मानसिकता बनाने की आवश्यकता है। राष्ट्रीय महामंत्री पं कन्हैया रामकृष्ण तिवारी ने भी कहा कि इस वर्ष विजयादशमी पर 2 करोड़ तलवारों का वितरण करेगा संगठन प्रत्येक हिन्दू को सशस्त्र किया जाएगा,इसलिए हम लोग ने 10 लाख सदस्य बनाने लक्ष्य रखा है जिसके लिए हम स्कूल, कॉलेजों में संपर्क कर विधार्थियों को भी संगठन से जोड़ने पर जोर दिया है। नवरात्रि में 21000 तलवारों का वितरण जबलपुर में,भ्रष्ट अफसर साही का विरोधऔर मंदिरो में गैर पारंपरिक  पोशाकों में आना बंद करवाएंगे *।युवाओं को नशे की ओर अग्रसर करने वाली संस्थाओं पर प्रतिबंध की मांग शराब, गांजा, स्मैक इत्यादि ।

प्रेस वार्ता के दौरान उनके साथ राष्ट्रीय महामंत्री पं कन्हैया रामकृष्ण तिवारी,मुकेश विश्वकर्मा,नंदकिशोर झारिया,आशीष विश्वकर्मा,दीपक दुबे,सोनू सतनामी,सोनू सोनकर, राजकुमार चौहान,दिलीप वर्मा रोशन गौतेल आलोक सिंह,सपना मलि, श्रीमती राधा तिवारी, श्रीमती गीता रानी गुप्ता इत्यादि कार्यकर्ता उपस्थित थे बैठक के अंत में नये दायित्वों की घोषणा राष्ट्रीय महामंत्री पं कन्हैया रामकृष्ण तिवारी ने की।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *