जिले में साईबर ठगी का शिकार साहू परिवार, बिना ओटीपी दिए एयरटेल पेमेंट बैंक से 49313 रुपए झारखंड ट्रांसफर

मामला चंदिया थानांतर्गत ग्राम अचला पोस्ट कछरवार का है, जहां एयरटेल पेमेंट बैंक की रिटेलर आईडी से आधारकार्ड के माध्यम से पैसे निकासी करने वाले मूलचंद साहू साईबर ठगी का शिकार हो गए और उनकी पूरी जमा पूंजी जो उनके रोजगार का जरिया थी। अज्ञात अकाउंट में साईबर ठगों ने ट्रांसफर करली।
ये है पूरा मामला
मामला 30 मार्च 2024 सुबह करीब 7:58 का है, एयरटेल पेमेंट बैंक जिसमे पीड़ित का पूरा पैसा रहता है, जिससे दिन में आधार कार्ड के माध्यम से पैसे निकासी करके इनका रोजगार चलता है। उसी अकाउंट से एक के बाद एक पैसे कटने के मैसेज आने लगे।

बिना किसी का कॉल आए, न किसी ने ओटीपी पूछी न किसी को कुछ बताया फिर भी मोबाइल को साईबर अटैक करके पहले मोबाइल को हैक कर लिया। फिर सारे कंट्रोल अपने हाथ में लेकर ठग ने 5- 5000 के अमाउंट को अलग -अलग अकाउंट में ट्रांसफर कर लिए इस तरह ठग ने कुल 14 ट्रांजेक्शन किए और इस तरह खाते से 49313 रुपए की चपत अचला निवासी मूलचंद साहू को लगी।
झारखंड के खातों में ट्रांसफर हुआ पूरा पैसा
जानकारी अनुसार चंदिया थानांतर्गत अचला निवासी का पैसा जो साईबर ठगी के माध्यम से निकाले गए हैं, वो झारखंड लोकेशन के जिला दामुका के ही पंजाब नेशनल बैंक अकाउंट और सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के अलग अलग खातों में भेजे गए हैं।
चंदिया थाने और साईबर सेल में पीड़ित ने की शिकायत
पीड़ित ने अपने साथ हुई ऑनलाइन ठगी की शिकायत चंदिया थाना प्रभारी को लिखित आवेदन के रूप में दी है, साथ ही उक्त घटना की जांच के लिए साईबर सेल उमरिया को भी सारे साक्ष्य बैंक डिटेल्स उपलब्ध करा दिए गए हैं।
उम्मीद है पुलिस और साईबर सेल की मदद से प्रार्थी को उसकी जमा पूंजी दिलाने में सफलता मिलेगी।