चुनौती 40 को स्वीकार कर पैग़ाम ने बीएलओ के साथ मिलकर बनाई रणनीति

मतदाता सूची की तैयार,आशा कार्यकर्ता के साथ डोर टू डोर मतदाता जागरूकता के तहत चलाया जायेगा विशेष अभियान
भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्लीं व्दारा लोकसभा निर्वाचन 2024 का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है । जारी कार्यक्रम अनुसार मतदान 19 अप्रैल को संपन्न होगा। मतदान मे अधिक से मतदाता अपने मत की आहूत दें।इसके लिए मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया जा रहा है ।जिले की सक्रिय पैगाम फाउंडेशन टीम के कार्यकर्ता सक्रिय रूप से चुनौती 40 के परिसंकल्पना को लेकर मतदान क्रमांक 139 केन्द्रीय विद्यालय में मतदाता जागरूकता के तहत पूरी रणनीति तैयार कर ली है। रणनीति अनुसार सभी लोकल मतदाता,युवा मतदाता,दिव्यांग मतदाता,बाहरी मतदाता,अन्य जिलो के शिक्षा ले रहे विद्यार्थियों से उनके दूरभाष पर चर्चा कर उन्हें मतदान करने को प्रेरित किया जाएगा। जिसकी पूर्ण सहमति मिली है । ज़िले के कलेक्टर श्री धरणेंद्र कुमार जैन एवं प्रसाशन की टीम सुशील मिश्रा,आशीष श्रीवास्तव,बीलओ ब्रिजेंद्र गुप्ता के मार्गदर्शन से हमारे द्वारा किए जा रहे छोटे से प्रयास से ज़िले में चुनौती ४० के तहत 100 % मतदान से ज़िले का नाम फिर एक बार गौरवान्वित होगा।।कार्यक्रम में पैगाम फाउंडेशन टीम से योगेश खण्डेवाल, मोशिम खान,अंकित रौतेल,बीएलओ ब्रिजेंद्र गुप्ता सहित अन्य जन उपस्थित रहे ।