जनेकृविवि में 23वीं अन्तर महाविद्यालयीन सांस्कृतिक प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ

छात्रों के लिये अपने क्षेत्र की कला एवं संस्कृति की प्रस्तुति हेतु युवा महोत्सव सर्वोत्तम मंच- कुलपति डॉ. पी.के. मिश्रा
जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर के कुलपति डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा के मुख्यआतिथ्य में दो दिवसीय 23 अन्तर महाविद्यालयीन सांस्कृतिक प्रतियोगिता “युवा महोत्सव” का भव्य उद्घाटन सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागार, कृषि महाविद्यालय, जबलपुर में बड़े ही गरिमामय माहौल में आयोजित किया गया। कुलपति डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा ने मुख्यअतिथि की आसंदी से अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र-छात्राओं के लिये अपने क्षेत्र की कला एवं संस्कृति की प्रस्तुति हेतु युवा महोत्सव सर्वोत्तम मंच है। साथ ही युवा महोत्सव हमारे छात्र एवं छात्राओं को मेलजोल बढ़ाने, अपनी कला, कौशल, हुनर को एक मंच के माध्यम से लोगों तक प्रस्तुत करने का जरिया है। ऐसे मंच के माध्यम से ही प्रतिभावन छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय को गौरांवित करेंगे। कुलपति डॉ. मिश्रा ने कार्यक्रम के उद्घाटन की घोषणा के साथ सांस्कृतिक महोत्सव का शुभारंभ किया। दो दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन सरस्वती पूजन के साथ प्रारंभ हुआ। इस दौरान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. पी. के. मिश्रा ने सांस्कृतिक महोत्सव में दी जाने वाली ट्रॉफी का विमोचन भी किया। अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अमित कुमार शर्मा द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। डॉ. शर्मा ने दो दिवसीय “युवा महोत्सव की कार्ययोजना, रूपरेखा एवं विभिन्न विधाओं के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी संकाय डॉ. अतुल श्रीवास्तव एवं अधिष्ठाता उद्यानिकी संकाय डॉ. एस.के. पांडे ने अपने उद्बोधन में कहा कि युवा महोत्सव विद्यार्थियों को सीखने, आगे बढ़ने एवं कौशल के विस्तार के लिये एक मंच प्रदान करता है। आप सभी प्रतिभागी अपनी कला एवं कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर देश दुनिया में नाम रोशन करेंगे।
गौरतलब है कि इस दो दिवसीय युवा महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधयां जैसे ललित कला, भाषण, तात्कालिक भाषण, वाद-विवाद, एकल अभिनय, एकल गायन, देशभक्ति गीत, समूहगायन, प्रश्न मंच, एकांकी, स्किट, मूक अभिनय, समूह लोक नृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं। इस कार्यक्रम हेतु विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित 11 महाविद्यालयों में कृषि अभियांत्रिकी, कृषि महाविद्यालय एवं हार्टिकल्चर महाविद्यालय के लगभग 200 से अधिक प्रतिभागी शामिल हुये हैं।
युवा महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी संकाय डॉ. अतुल श्रीवास्तव, अधिष्ठाता उद्यानिकी संकाय डॉ. एस. के. पांडे, प्रभारी संचालक अनुसंधान सेवाएँ डॉ. रवि अग्रवाल, संचालक प्रक्षेत्र डॉ. अनीता बब्बर, अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, जबलपुर डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव, अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अमित शर्मा, पन्ना कृषि महाविद्याल के अधिष्ठाता डॉ. विजय यादव, कुलसचिव डॉ. ए. के. जैन मंचासीन रहे। इसके अलावा सभी टीमों के मैनेजर, विभागों के विभागाध्यक्ष, प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।