जनेकृविवि में युवा महोत्सव का उद्घाटन आज

0
Spread the love

23वीं अन्तर महाविद्यालयीन सांस्कृतिक प्रतियोगिता में म.प्र. के 11 महाविद्यालय के प्रतिभागी होंगे शामिल

जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर के कुलपति प्रो. प्रमोद कुमार मिश्रा के मुख्यआतिथ्य में एवं अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. धीरेन्द्र खरे की अध्यक्षता में दो दिवसीय 23 अन्तर महाविद्यालयीन सांस्कृतिक प्रतियोगिता “युवा महोत्सव वर्ष 2024-25 का भव्य उद्घाटन 5 मार्च बुधवार को सुबह 11.15 बजे सरदार वल्लभ भाई पटेल सभागार, कृषि महाविद्यालय, जबलपुर में होगा। युवा महोत्सव के उद्घाटन कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अधिष्ठाता कृषि अभियांत्रिकी संकाय डॉ. अतुल श्रीवास्तव, अधिष्ठाता उद्यानिकी संकाय डॉ. एस.के. पांडे, संचालक अनुसंधान सेवाऐं डॉ. जी. के. कौतु, संचालक विस्तार सेवाऐं डॉ. डी.पी. शर्मा, संचालक शिक्षण डॉ. अभिषेक शुक्ला, संचालक प्रक्षेत्र डॉ. अनीता बब्बर, कुलसचिव डॉ. ए. के., लेखा नियंत्रक डॉ. अजय खरे होंगे।

अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय, जबलपुर डॉ. आशुतोष श्रीवास्तव एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ. अमित शर्मा द्वारा कार्यक्रम का सफल आयोजन किया जा रहा है। अधिष्ठाता डॉ. श्रीवास्तव द्वारा युवा महोत्सव के बेहतर एवं सफल आयोजन हेतु विभिन्न समितियां तैयार की गई है जो सम्मूर्ण युवा महोत्सव का सफल संचालन करेंगी। इस 2 दिवसीय युवा महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधयां जैसे ललित कला, भाषण, तात्कालिक भाषण, वाद-विवाद, एकल अभिनय, एकल गायन, देशभक्ति गीत, समूहगायन, प्रश्न मंच, एकांकी, स्किट, मूक अभिनय, समूह लोक नृत्य की प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। इस कार्यक्रम हेतु विश्वविद्यालय अंतर्गत संचालित 11 महाविद्यालयों में कृषि अभियांत्रिकी, कृषि महाविद्यालय एवं हार्टिकल्चर महाविद्यालय के लगभग 200 से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *