कक्षा पांचवी आठवीं का मूल्यांकन प्रारंभ

0
Spread the love

” राज्य शिक्षा केंद्र ने समय सीमा में दिया है मूल्यांकन पूर्ण करने निर्देश”

डीपीसी योगेश शर्मा ने बताया कि राज्य शिक्षा केंद्र के निर्देशअनुसार जिले में कक्षा 5वीं और 8वीं की वार्षिक परीक्षा सुचारू रूप से संपन्न होने के पश्चात जनशिक्षा केन्द्रों से कॉपियों का संकलन विकासखंड स्तर पर हुआ है एवं मूल्यांकन हेतु उत्तर पुस्तिकाएं एक विकासखंड से दूसरे विकासखंड पहुंचाया गया.मुख्य मूल्यांकनकर्ता, मूल्यांकन कर्ताओं को प्रतिदिन मूल्यांकन केंद्र समय पर पहुंचकर समय सीमा में मूल्यांकन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं. आज डाइट प्राचार्य सुधीर उपाध्याय,जिला शिक्षा केंद्र से डीपीसी योगेश शर्मा ने शहरी मूल्यांकन केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घमापुर एवं शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ब्यौहारबाग का आकस्मिक निरीक्षण सभी की उपस्थिति समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश दिए .सभी मूल्यांकनकर्ताओं को मूल्यांकन के उपरांत ही उसी दिन अंको की ऑनलाइन प्रविष्टि भी करनी है. तथा मुख्य मूल्यांकनकर्ता द्वारा इसकी जांच की जानी है. राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा 7 मार्च से 17 मार्च 2025 तक मूल्यांकन कार्य पूर्ण करने के निर्देश जारी किए गए हैं. निरीक्षण के दौरान डॉ गजेश खरे, वाय एन द्विवेदी, राजेश तिवारी, अजय रजक, रजनी ब्यौहार भी उपस्थित थे

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *