17वाँ दीक्षांत समारोह,जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय 08 अक्टूबर को मनायेगा, महामहिम राज्यपाल श्री मंगूभाई पटेल की रहेगी विशेष उपस्थिति

0
Spread the love

कार्यक्रम की सफलता हेतु 201 सदस्यीय वृहद 23 समितियों का किया गठन

जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय, जबलपुर, मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल श्री मंगुभाई पटेल की अध्यक्षता में दिनांक 08 अक्टूबर, 2024 मंगलवार को पूर्वान्ह 10:30 बजे से अपना गरिमामय 17वाँ दीक्षांत समारोह मनाने जा रहा है।

दीक्षांत समारोह को गरिमा प्रदान करने समारोह के मुख्य अतिथि श्री एदल सिंह कंषाना, माननीय मंत्री, किसान कल्याण एवं कृषि विकास विभाग, मध्यप्रदेश शासन, भोपाल रहेंगे। विशिष्ट अतिथि डॉ. अनुपम मिश्रा, माननीय कुलपति, केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इम्फाल दीक्षांत भाषण देंगे। माननीय कुलपति डॉ. प्रमोद कुमार मिश्रा द्वारा स्वागत उद्बोधन एवं विश्वविद्यालय के प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जायेगा। सारस्वत अतिथिश्री राकेश सिंह जी, मंत्री लोक निर्माण विभाग, म.प्र.शासन, श्री विवेक तन्खा, माननीय सांसद, राज्यसभा एवं श्रीमति सुमित्रा बाल्मीक, माननीया सांसद, राज्यसभा उपस्थित रहेंगी। जबलपुर नगर के समस्त विश्वविद्यालयों के माननीय कुलपति सादर आमंत्रित किये गये हैं।

मध्यप्रदेश के महामहिम राज्यपाल एवं कुलाधिपति जी समस्त विद्यार्थियों को गोल्ड मैडल प्रदान करेंगे।दीक्षान्त समारोह की सफलता हेतु 201 सदस्यीय वृहद 23 समितियों का गठन किया गया है। आयोजन की सभी तैयारियां लगभग पूर्ण हो चुकी हैं। अतिथियों हेतु कुल 44 और छात्रों हेतु 632 कुल परिधान एवं पगड़ियां तैयार करवा लिये गये हैं, इसके साथ ही छात्रों को प्रदान करने हेतु उपाधियां एवं गोल्ड मेडल भी बनकर तैयार हो गये हैं।

प्रत्येक वर्ष के अनुसार जनेकृविवि का दीक्षांत समारोह परम्परागत भारतीय परिधान में आयोजित किया जा रहा है। छात्रों के साथ छात्रायें भी पीली पगड़ी (साफा) धारण करेंगी, जबकि अन्य केशरिया पगड़ी (साफा) धारण करेंगे। छात्राएं सफेद सलवार सूट व जैकेट तथा छात्र सफेद कुर्ता पायजामा के साथ ही जैकेट, पगड़ी (साफा) तथा उत्तरीय धारण करेंगे। मंचासीन महानुभव ऑफ व्हाईट जैकेट गोल्डन उत्तरीय, कार्य परिषद सदस्य यलोईश क्रीम जैकेट व मेरून उत्तरीय, संकायाध्यक्ष यलोईश क्रीम जैकेट रॉयल ब्लू. उत्तरीय, एकेडमिक काउंसिल सदस्य यलोईश क्रीम जैकेट ग्रे उत्तरीय, सभी छात्र-छात्रायें गोल्डन ब्राउन जैकेट तथा पीएचडी छात्र क्रीम उत्तरीय व स्नातकोत्तर छात्र लेमन यलो एवं स्नातक छात्र ऑरेंज उत्तरीय धारण करेंगे। उत्तरीय में दोनों तरफ विश्वविद्यालय का मोनो अंकित होगा।

देश और विदेश में छात्रों के रजिस्ट्रेशन हेतु वि.वि. बेवसाइट पर ऑनलाईन व्यवस्था की गई है और दूरभाष / पत्रों के माध्यम से भी संपर्क किया गया है । दीक्षांत समारोह में वर्ष 2020-21, 2021-22 एवं 2022-23 के पास-आऊट 1821 स्नातक 769 स्नातकोत्तर एवं 139 पी.एच.डी. के विद्यार्थियों सहित कुल 2729 छात्र – छात्राओं को उपाधियाँ, नगद पुरुस्कार एवं स्वर्ण पदक आदि से सम्मानित किया जावेगा। इनमें स्वर्ण पदक 34 एवं नगद पुरुस्कार पाने वाले 15 छात्र-छात्राएँ भी शामिल हैं।

स्वर्ण पदक / नगद पुरुस्कार प्राप्त करने वाले विद्यार्थी

  1. राजेश्वरी यादव, बी.एस.सी. (कृषि) जबलपुर, वि.वि. स्वर्ण पदक, स्व.डॉ. आर.एल. गुप्ता.स्वर्ण पदक, स्व.पं. श्रीकान्त मिश्रा नगद पुरूस्कार एवं जनेकृविवि पेन्शन परिषद टेलेन्ट नगद पुरुस्कार प्रथम स्थान।
  2. सोनाली सिंह परमार, बी.एस.सी. (कृषि) जबलपुर, जनेकृविवि पेन्शन परिषद टेलेन्ट नगद पुरुस्कार द्वितीय स्थान।
  3. शुभम प्रजापति, बी.एस.सी. (वानिकी), वि.वि. स्वर्ण पदक ।
  4. शैवाली शुक्ला, बी.टेक. (कृषि अभियांत्रिकी), वि.वि. स्वर्ण पदक ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *