रविदास समाज के पदाधिकारी ने नव नियुक्त डी आई जी का किया सम्मान

डी आई जी साहब अतुल सिंह जी का जबलपुर से रहा है पुराना नाता
नव नियुक्त डी आई जी साहब श्री अतुल सिंह का रविदास समाज के पदाधिकारी ने स्वागत सम्मान किया गया, इसके पूर्व भी सी एसपी जबलपुर एडिशनल एसपी जबलपुर उनको जबलपुर का अनुभव भी बहुत है उनके आने पर कानून व्यवस्था में भी अपराधों में भी जबलपुर में अंकुश लगेगा मुलाकात के दौरान जबलपुर शहर में अधिक से अधिक क्राइम बढ़ता ही जा रहा है उनसे चर्चा में बताया गया पुलिस विभाग पर नजर रखना जरूरी है पुलिस चाहे तो अपराध कम हो सकते हैं क्योंकि अपराधियों को पुलिस कर्मियों को ज्यादा पहचान रहती है अगर पुलिसकर्मी चाहे तो अपराध में कमी आ सकती है पुराने अपराधी आज भी घर में बैठकर नए-नए लड़कों से अपराध करती है और पैसे कमा रहे हैं इन पर अंकुश लगाना जरूरी है रविदास समाज जबलपुर के महासचिव राजेंद्र चौधरी, मनोज मास्टर, अशोक चौधरी, राकेश बुधवानी, आदि उपस्थित थे ।