भारी बारिश का कहर, झींकाताल में घर ढहने से 3 मवेशियों की मौत

नौरोजाबाद:- देर रात से हो रही भारी बारिश से नदी -नाले ऊफान पर हैं, जगह -जगह पानी भरने की खबरे आ रही है। इसी बीच नौरोजाबाद थानांतर्गत ग्राम पंचायत मसूरपानी के झींकाताल में एक घर ढह गया। जिसके नीचे दबाकर एक बछड़ा सहित 3 मवेशियों की मौत हो गई। घटना देर रात की बताई जा रही है,जब तेज मूसलाधार बारिश ने घर को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया और लगातार हुई बारिश को कच्चा मकान झेल नहीं पाया और भरभरा के गिर गया। जिसमे घर में बंधे 3 मवेशी दब गए जिनकी मौत हो गई।

धराशाई मकान धर्मपाल साहू पिता बैसाखू साहू निवासी झींकाताल का बताया जा रहा है।
इस आपदा से पीड़ित परिवार को बहुत आर्थिक और मानसिक नुकसान हुआ है, उम्मीद है प्रशासन पीड़ित परिवार की स्थिति का जायजा लेकर हर संभव मदद उपलब्ध कराएगी।