अंजुमन में यूनानी मेडिकल कॉलेज बनाने यूथ फेडरेशन चलाएगा अभियान

0
Spread the love

ये कोई आंदोलन नहीं बल्कि शिक्षा को लेकर एक मिशन है:अध्यक्ष (यूथ फ़ेडरेशन, जबलपुर)

यूथ फेडरेशन ने बताया कि फेडरेशन के बैनर तले अंजुमन मढ़ाताल वक्फ में गर्ल्स ऑटोनामस कालेज, गर्ल्स यूनानी मेडीकल कॉलेज एवे गर्ल्स डिप्लोमा कालेज बनाने हेतु यूथ फेडरेशन के कार्यकर्ताओं द्वारा एक अभियान चलाया जायेगा। जिसकी घोषणा आज प्रेस कांन्फ्रेस में की जा रही है। विगत 70 वर्षों में मुस्लिम क्षेत्रों की यह मांग रहती है कि महिलाओं की शिक्षा हेतु कॉलेज हो जिनसे महिलाओं शिक्षा हासिल कर समाज की मुख्य धारा से जुड़े एवं देश की उन्नति में अपनी सहभागिता का हिस्सा बन सके। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य यही है कि समाज के उन तबके तक शिक्षा मुहैया कराई जाये जो शिक्षा से वंचित चली आ रही है। साथ ही संपूर्ण महाकौशल क्षेत्र के अंदर एक भी यूनानी मेडीकल कालेज नहीं है। अगर जबलपुर में इस कालेज की स्थापना होती है तो संपूर्ण महाकौशल में शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन होगा, अंजुमन बनाने का मकसद यही था कि समाज के उस तबके तक शिक्षा पहुंचाई जाये जो शिक्षा से वंचित है। इसको लेकर आगामी समय में यूथ फेडरेशन चलाया जायेगा, जिसमें प्रमुख रूप से पप्पू वसीम खान, ज़मा खान, सैयद शादाब अली, इमरान मंसूरी, डॉ. निसार अंसारी, एड. आलमगीर असरफी आदि मौजूद रहें ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *