प्रधानमंत्री सड़क योजना की मरम्मत के नाम पर लीपापोती, देवरी(मजरा) से हड़हा रोड का मामला

0
Spread the love

नौरोजाबाद तहसील अंतर्गत देवरी(मजरा) में प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत हडहा से देवरी तक मुख्य सड़क रिपेयरिंग के लिए आज 11 मई को संबंधित ठेकेदार के द्वारा गिट्टी की पतली लेयर बिछा कर काम पूरा करने के नाम पर लीपापोती की गई है। जिससे देवरी के जनप्रतिनिधि सहित आम जन में इस काम के प्रति आक्रोश है। लोगों का कहना है कि उक्त ठेकेदार जिसने भी यह काम किया है वह गलत है, डामरीकरण के नाम पर इंजन ऑयल में लपेटकर काली गिट्टी बिछा दी गई है। जो पैदल चलने में पैरो से उखड़ रही है। कई जगह सड़क में गिट्टी की मात्रा ही गायब है। सड़क पर हाथ लगाने से नीचे की धूल निकलकर हाथ में आ जाती है , इससे ही सड़क की गुणवत्ता का अंदाजा लगाया जा सकता है,

सड़क में डामरीकरण करने के लिए पहले सड़क को एयर प्रेसर से साफ किया जाता है, उसके बाद पूरे सड़क को इंजन ऑयल से स्प्रे कर सड़क को लुब्रकेट किया जाता है ताकि उसके ऊपर जब डामरीकरण मैटेरियल डाला जाए तो वह सड़क से चिपक जाए और लंबे समय तक उखड़े नहीं।
पर आज जो सड़क में लीपापोती का काम हुआ उसमे 2 दिन बरसात का पानी पड़ जाए तो चारकोल अलग और गिट्टी अलग होकर बह जाएगी।
यही वजह है कि देवरी के लोग ठेकेदार के काम से खासा नाराज हैं।

लोगों ने जिला कलेक्टर से की कार्यवाही की मांग

माननीय कलेक्टर महोदय से आम नागरिकों का निवेदन है, की उक्त ठेकेदार के द्वारा गुणवत्ता हीन कार्य करने के लिए संबंधित ठेकेदार पर उचित कार्यवाही करने का कष्ट करें।

ऐसे ही खराब सड़क निर्माण की भेंट चढ़ जाते हैं वाहन चालक, आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना में ऐसे ही ठेकेदारों का हाथ होता है। जो हवा में सड़क तो बना देते हैं पर गुणवत्ता विहीन सड़क 4 दिन में उखड़ कर गढ्डों में तब्दील हो जाती है। नतीजा सड़क दुर्घटना और आम नागरिकों की मौत हो जाती है। लेकिन सड़क दुर्घटना का जिम्मा वाहन चालक पर मढ कर मामला रफा दफा हो जाता है।

एक्सीडेंट पर ठेकेदार पर होनी चाहिए एफआईआर

जिस एरिया में एक्सीडेंट हो वहां के सड़क निर्माण करने वाले ठेकेदार के ऊपर मामला दर्ज होना चाहिए और कड़ी कार्यवाही भी होनी चाहिए तब जाकर भ्रष्ट ठेकेदार अपना काम ईमानदारी से करेंगे। जिससे वहां चालकों को सुविधा भी होगी और एक्सीडेंट के खतरे भी काम होंगे।

भारत सरकार सड़कों की मरम्मत के लिए बड़ी मात्रा में पैसे खर्च करती है, पर ठेकेदारों के भ्रष्ट रवैए सरकार को लाभकारी योजना को मौत का मुंह बनाकर छोड़ देते हैं।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *