आयुक्त शहडोल संभाग पहुंचे उमरिया, चुनावी समीक्षा के साथ ईव्हीएम गोदाम का किया निरीक्षण

उमरिया। आयुक्त शहडोल संभाग बाबू सिंह जामोद ने संयुक्त कलेक्ट्रेट परिसर स्थित ईव्हीएम गोदाम का निरीक्षण किया। इस अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी धरणेन्द्र कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू, डिप्टी कमिश्नर श्रीमती मिनीषा पाण्डेय, डी एस कनेश, अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिवगोविंद सिंह मरकाम, एसडीएम पाली टी आर नाग, निर्वाचन कार्यालय से हरिशंकर झारिया, दिलीप श्रीवास उपस्थित रहे।