अयोध्या में श्री राम लला प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर पिनौरा में निकाली गई श्री राम जी की सुंदर झांकी, देवालयों को हजारों दीपक जलाकर किया गया जगमग

0
Spread the love

500 वर्षों की प्रतीक्षा और प्रयासों के फलस्वरूप अंततः वो घड़ी भी आ गई जब श्री राम लला टेंट से उठकर अपने भव्य राजमहल में पधारे।

इस समय के शाक्षी बने हमारे देश प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी जिन्हे प्राण प्रतिष्ठा में श्री रामलला को सेवा का पुण्य अवसर मिला और करोड़ों देशवासियों ने इस दृश्य को निहारा कुछ ने प्रत्यक्ष आंखों से तो कुछ ने स्क्रीन में नयन बिछा कर रामलला को जी भर निहारा।
अयोध्या की भांति हर गांव – शहर को दीपों से सजा दिया गया जुलूस निकाले गए झांकियां सजाई और पूरे नगर में घुमाई गई। मानो साक्षात श्री राम धरा पर उतर आए हो।


पिनौरा में भी श्री राम मंदिर को 1100 दीपों से सजाया गया, जनपद उपाध्यक्ष ने सपरिवार दीपदान कर पटाखे जलाकर इस पर्व को दीपावली की तरह मनाया। वही दुर्गा मंदिर को हजारों दीपों से जगमगाया दिया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *