अयोध्या की तर्ज पर रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया महुरा,तो दीपक से जगमग हुई सड़कें,ग्राम का कोना – कोना 21000 दीपों से हुआ रोशन

अनवरत चल रही श्री राम कथा के समापन के साथ ही महुरा में दिखी अयोध्या की झलक
आज अयोध्या में श्री राम लला जू की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा की खुशी में महुरा को दुल्हन की तरह सजाया गया है, आज के दिन को किसी दिव्य पर्व के रूप में पूरे भारत सहित अनेक देशों में मनाया जा रहा है, इसी क्रम में पिछले 8 दिनों से महुरा में अनवरत राम कथा चल रही है
महुरा जो गोगा नगरी के नाम से भी जाना जाता है उन्ही के वर्तमान पीढ़ी के सौजन्य से यह श्री राम जू की पावन कथा का भव्य आयोजन चल रहा था जिसका आज समापन हुआ और शाम को महुरा की मुख्य सड़क सहित गांव के अंदर छोटे गलियारे को भी सुंदर दुल्हन की तरह सजा दिया गया है,

साथ ही पूरा पंडाल मानो दिव्य अयोध्या नगरी सी प्रतीत हो रही है, महुरा में भगवान श्री विष्णु जी के प्राचीन मंदिर को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है।