बांधवगढ़ SDM की गुंडागर्दी मामले में सीएम डॉ मोहन यादव ने एसडीएम को निलंबित करने दिए निर्देश

बांधवगढ़ SDM की गुंडागर्दी मामले में सीएम डॉ मोहन यादव ने कार्रवाई की है। उन्होंने SDM द्वारा दो युवकों से मारपीट की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया हैं। सीएम ने SDM को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उन्होंने लिखा ‘बांधवगढ़ एसडीएम द्वारा दो युवकों से मारपीट की घटना दुर्भाग्यपूर्ण हैं। एसडीएम को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। मध्यप्रदेश में सुशासन की सरकार है। प्रदेश में आमजन से इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
SDM की गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बता दें कि मध्य प्रदेश के उमरिया से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बांधवगढ़ एसडीएम अमित सिंह की गुंडागर्दी का ये वीडियो सोमवार 22 जनवरी 2024 की शाम का है। जब युवकों के साथ जमकर मारपीट की गई। जिनका इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। युवकों ने एसडीएम सहित ड्राइवर पर मारपीट का आरोप लगाया है।
मारपीट में युवकों को गंभीर चोटें लगी है,जिसमे एक युवक को गंभीर चोट आई है।
एसपी निवेदिता नायडू ने बताया कि एसडीएम अमित सिंह के अलावा तहसीलदार विनोद कुमार, एसडीएम के वाहन चालक नरेन्द्र दास पनिका और तहसीलदार के सहयोगी संदीप सिंह के खिलाफ एफआइआर दर्ज की गई है। बताया जा रहा है कि, घटना के समय सभी लोगों ने मिलकर युवकों के साथ जमकर मारपीट की थी जिससे युवकों को गंभीर चोट लगी है। मारपीट करते हुए वायरल वीडियो में सभी नजर नहीं आए थे। क्योंकि वीडियो बनाने वाले को एसडीएम अमित सिंह ने धमकाकर वीडियो बनाने से मना किया था। इसके साथ ही युवक को धमकी भी दी थी कि अगर उन्होंने पुलिस के सामने अपना मुंह खोला तो इनपर झूठा मुकदमा दर्ज करवा देंगे।
यह रहा पूरा मामला
घटना मध्यप्रदेश के उमरिया जिले की है, जहां अपनी गाड़ी को साइड न देना एसडीएम साहब को इतना नागवार गुजरा कि सामने वाली कार में सवार युवकों को किसी तरह रुकवाकर उन्हें अपने सामने खड़े होकर पिटवाया।
दरअसल, कोतवाली की सिविल लाइन चौकी पुलिस को फोन पर सूचना मिली घघरी नाका के पास तीन गाडियां खड़ी हैं और उनमें आपस में विवाद हो रहा है. चौकी से मौके पर भेजे पुलिस दल ने देखा कि एसडीएम बांधवगढ़ अमित सिंह, तहसीलदार विनोद कुमार के वाहन के साथ एक अर्टिगा कार खड़ी थी, जिसे बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया गया था। वाहनों के पास ही दो युवक घायल पड़े थे जिन्हें पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया।