1 जनवरी को उचेहरा शक्तिपीठ में लगेगा विशाल मेला, मनाया जाएगा मां ज्वाला देवी जी का जन्ममहोत्सव

0
Spread the love

चलो बुलावा आया है मां ज्वाला माता ने बुलाया है

हुकुम सिंह

नौरोजाबाद रेलवे स्टेशन से 4 किलोमीटर दूरी पर स्थित शक्तिपीठ
मां ज्वाला जी के जन्मोत्सव का कार्यक्रम हर वर्ष 01जनवरी को भव्यता के साथ मनाया जाता हैं ,इसी तारतम्य में मां के जन्मोत्सव की घड़ी हमारे समक्ष आ रही है जिसके हम सब साक्षी बने मां के दरबार में कई प्रकार के सनातनी कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जो इस प्रकार हैं:-
31दिसंबर 2023 को दोपहर 01 बजे से रामचरित मानस गायन प्रतियोगिता प्रारंभ होगा

जिसमे ३५ रामचरित मानस मंडलियों ने भाग लिया है और सभी मंडली अपने अपने क्रमश: समय पर अपने संगीत गायन और परिवेश द्वारा अपनी प्रतिभाओं को जौहर दिखाने का अवसर प्रदान करेगें।
31 दिसंबर की रात्रि विराम, 01 जनवरी जैसे लगेगा वैसे मां ज्वाला के दरबार में मां ज्वाला जी के दिव्य दर्शन,कपूर और धूप की सुगंध, घंटियों की टंकार से मां की आरती पूजा, बैंड बाजा नगाड़ों की आवाज़, शंखो की मृदुल ध्वनि मां के जयकारों, पटाखों और फुलजारियो से मां का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जायेगा।
सुबह भोर में मां की आरती पूजन के बाद मां ज्वाला जी को छप्पन भोग लगाया जायेगा मां के दरबार में स्थित सभी देवी देवताओं का विशेष पूजन भोग लगाकर कन्या पूजन भोज के साथ भांडारा वितरण किया जायेगा।
नए साल 1.जनवरी 2024 को मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के कलाकारों द्वारा देवी जागरण, विशेष पूजन हवन, कर्मा शैला द्वारा कार्यकर्म होगा।
इस शुभ अवसर पर आप सभी सादर आमंत्रित है और आप मां के दरबार में आकर अपनी हाजरी लगाए। और मां ज्वाला जी के दरबार के दो दिनों के कार्यक्रम में सहयोग प्रदान करें।

सौजन्य से मां ज्वालाधाम शक्तिपीठ उचेहरा

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *