प्रभु श्री राम जी के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निपनिया में निकली विशाल अक्षत कलस यात्रा

हुकुम सिंह
नौरोजाबाद
कई वर्षों बाद पवित्र नगरी अयोध्या के पावन श्री राम जन्म भूमि में नव निर्मित विशाल भब्य मंदिर में प्रभु श्री राम जी का ऐतिहासिक प्राण प्रतिष्ठा होने जा रहा है, सम्वत 2080, पौष माह, शुक्ल पक्ष 12 तिथो, मृगसिरा नक्षत्र, दिन सोमवार दिनांक 22 जनवरी सन् 2024 को दोपहर शुभ समय में अयोध्या के श्री राम मंदिर में भारत के प्रधान मंत्री नारेन्द्र मोदी जी के करकमलों से भगवान पुरुषोत्म श्री राम जी का प्राण प्रतिष्ठा होना सुनिस्चित हो गया है, जिस महान यज्ञ रूपी कार्यक्रम में मौके पर पहुंच कर अथवा टेलीकास्ट के माध्यम से सामिल होने के लिये सादर आमंत्रित करने के सेवा में रामभक्त जुट चुकेहैं | जो सभी सनातनी हिन्दुओं के घर जाकर अयोध्या से आये अक्षत देकर सभी सनातनियों को आमित्रत करने का सेवा कार्य सुरू कर दिये हैं, जिसके लिये जगह जगह रैलियां भी निकाली जा रही है |
इसी तरह नौरोजाबाद के ग्राम पंचायत निपनिया में रथ पर श्री राम जानकी हनुमान जी की मूर्ती बैठाकर, बड़े ध्वजा, पटाखे, फूल माला, आरती, प्रसाद, डीजे बाजे मंगल कलशों के साथ रथ में विसाल रैली निकाली गई, बच्चों से लेकर वृद्ध एवं मात्रशक्तियां भी बड़े हर्ष उल्लाश के साथ श्री राम मय में लीन होकर वंदे मातरम् जै श्री राम के नारे लगाते हुये रैली में अपनी सहभागिता दिखलाये |
आचार्य पंडित अंगद प्रसाद पाठक, रामेश्वर प्रसाद मिश्रा द्वारा वैदिक आचार्य मंडली के साथ मां बिरासिनी माता (धरतिन माता ) मंदिर में रखे अयोध्या से आये अक्षत कलश और प्रभु श्री राम दरवार प्रतिमाओं का वैदिक उच्चारण स्वर से पूजन किया गया। कलश के साथ शोभा रथ यात्रा विसाल रैली निकाली गई | यह यात्रा दोपहर मां बिरासिनी मंदिर से चलकर सेमरहा और निपनिया ग्राम में खेरमाता, मंदिरहा तालाब, मां फूलमती, श्री हनुमान मंदिर से हो कर साम को मां बिरासिनी मंदिर तक पहुंची |
पूरे रैली कार्यक्रम में आरती, प्रसाद वितरण बड़े उतसुक्ता के साथा होते रहे, जिसमें ग्राम पंचायत निपनिया सरपंच चैती सिंह राजपूत, वरिष्ट नेता छत्रपाल सिंह, मण्डल उपाध्यक्ष सुभम मिश्रा, अजय गुप्ता, दीनबंधु सिंह, कृष्णपाल सिंह, वरिष्ठ नेता जगदीश सिंह, रामपाल सिंह, मां बिरासिनी मंदिर समिति के अध्यक्ष चंद्रिका सिंह, मंदिर के पंडा प्रेमलाल सिंह, खुशियाली बैगा, कौशल सिंह सन्तोष सिंह, ग्राम पंचायत के सचिव, रोजगार सहायक,भाजपा नेता पुहुप सिंह राजपूत सहित कई बन्धु, क्षेत्रीय किशोर किशोरी वरिस्ट मात्र शक्ति के साथ हजारों में श्री राम भक्तों ने भाग लिया।