क्या सागर में रचा गया नवगठित मोहन सरकार के खिलाफ षड्यंत्र…

सागर महिला बाल विकास द्वारा डा मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री की शपथ लेने के दूसरे दिन “लाडली बहिना” योजना को लेकर जिस तरह का आदेश निकाला गया उस पर सागर भाजपा के कई पदाधिकारी ने आपत्ति दर्ज कराई है
मध्यप्रदेश शासन की लाडली बहिना योजना के विषय में सागर के महिला बाल विकास विभाग द्वारा जिस तरह से आदेश निकाला गया उसे एक राजनैतिक साजिश माना जा रहा है । सागर महिला बाल विकास द्वारा डा मोहन यादव द्वारा मुख्यमंत्री की शपथ लेने के दूसरे दिन “लाडली बहिना” योजना को लेकर जिस तरह का आदेश निकाला गया उस पर सागर भाजपा के कई पदाधिकारी ने आपत्ति दर्ज कराई है । स्थानीय भाजपा के सूत्रों के अनुसार निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान लगातार लाडली बहिनाओं के बीच में जा रहें। वही सागर से ही इस तरह का आदेश जानबूझकर निकाला गया जिससे नई सरकार और नव नियुक्त मुख्यमंत्री मोहन यादव से लाडली बहिना योजना पर सवाल जवाब किये जा सकें । सागर में शिवराज समर्थकों का जमकर बोलबाला है ।

मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार आने पर दोनों बातें अब प्रमुखता से उठाई जा रही है पहली “मोदी मैजिक” दूसरी “लाडली बहिना” निवर्तमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समर्थकों का दावा है कि लाडली बहिना के कारण भाजपा की सरकार बनी है वही भाजपा संघठन और कार्यकर्ताओं का कहना है कि “मोदी का मैजिक” चला है जिसके कारण प्रदेश में भारी बहुमत से सरकार आई है ।सागर महिला बाल विकास द्वारा निकाले गए सदेश को तुरंत वापस भी ले लिया गया है लेकिन अब पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस विषय पर अपनी प्रतिक्रिया जरुर देंगे ।
सागर में हुई मोहन सरकार के खिलाफ साजिश को लेकर गंभीर चर्चा है।हालांकि ये सब कितना सच और झूठ है जांच के उपरांत ही पता चलेगा ।