आमाडोंगरी में मिली खून से सनी लाश, लाठी डंडों से पीटकर की गई वीभत्स हत्या में चेहरा आंख पूरी तरह क्षतिग्रस्त

0
Spread the love

उमरिया जिले में नौरोजाबाद थानांतर्गत विंध्या कॉलोनी से सटे गांव आमाडोंगरी में आज सुबह एक लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।
मृतक की पहचान शैलू मिश्रा पिता सूर्यभान मिश्रा उम्र लगभग 33 वर्ष के रूप में हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही SDOP एस सी बोहित सहित नौरोजाबाद थाना प्रभारी की टीम मौके पर पहुंच गई है।
घटना के बारे में जानकारी देते हुए मृतक के पिता सूर्यभान मिश्रा ने बताया कि उनका बेटा 16 दिसंबर की रात 8:00 के आसपास घर से निकला था। इसके बाद लौट कर घर नहीं आया जिसकी तलाश की जा रही थी। पर सुबह होते ही बच्चे की हत्या की खबर मिली।
आपको बताते चलें की आमाडोंगरी विंध्या से लगा हुआ गांव है, जिसकी दूरी महज 4 किलोमीटर के लगभग है। मृतक विंध्या कैसे पहुंचा और हत्या के पीछे क्या कारण रहा यह पुलिस जांच के बाद की स्पष्ट हो पाएगा।

इन दिनों नोरोजाबाद में लगातार बढ़ता अपराध का ग्राफ चिंता का विषय बनता जा रहा है। जिसका स्पष्ट कारण है अपराधियो में पुलिस का भय खत्म हो चुका है

पिछले वर्ष भी महूरा निवासी युवक को मारकर पेट्रोल पंप के पीछे नाले में फेंका गया था जिसकी लाश कई दिनों बाद मिली थी। कंचनपुर में 4 दिन पहले खेत में 2 लोगों की लाश मिलना जिसकी जांच चल रही है। हर दूसरे दिन हो रही आत्महत्या भी एक तरह की हत्या है ,जहां हत्या के सबूत तो नहीं होते पर यह भी सोचा समझा मर्डर प्लान ही है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *