कोहका 82 गड्ढे में फंसा ट्रैक्टर,पुलिया के गढ्ढे में भरी गीली मिट्टी दबी आवागमन ठप

{"remix_data":[],"remix_entry_point":"challenges","source_tags":["local"],"origin":"unknown","total_draw_time":0,"total_draw_actions":0,"layers_used":0,"brushes_used":0,"photos_added":0,"total_editor_actions":{},"tools_used":{},"is_sticker":false,"edited_since_last_sticker_save":false,"containsFTESticker":false}
कोहका 82 अंतर्गत छुहाई में पुलिया टूटने से सड़क बहने के कारण बड़े वाहनों का आवागमन कल से ठप है। जानकारी अनुसार सड़क धसने की जानकारी जब विभाग को लगी तो आनन फानन में कल शाम को ही जे सी बी मशीन बुलाई गई और गड्ढे को गीली मिट्टी से भरकर सड़क चलने लायक बना दी गई थी पर आज सुबह ही एक ट्रैक्टर उसी गड्ढे में धस गई जिससे आवागमन दोबारा बाधित हो गया है। आपको बताते चले कि इस रास्ते में जब तक आवागमन के लिए दुरुस्त योजना पर काम नहीं किया जाएगा तब तक आसपास के कई गांवों का आवागमन बंद हो जाएगा। साथ ही बड़े वाहनों के न चलने से नौरोजाबाद से शहपुरा ,जबलपुर जाने वाले यात्री प्रभावित रहेंगे।