कृषि विभाग के आरईएओ हरिशंकर पटैल का विदाई समारोह सम्पन्न

कृषि विभाग मे अपनी 38 वर्षों तक सेवाएं देने वाले ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (आरईएओ )हरिशंकर पटैल का अर्धवार्षिकी आयु पूर्ण होने पर विकासखंड जबेरा के कृषि विभाग कार्यालय मे विभागीय विदाई समारोह आयोजित किया गया ।

जिसमे आजीविका मिशन से धर्मेंद्र मिश्रा ने पटैल सर के व्यक्तित्व और कृतित्व पर चर्चा करते हुए कहा उनकी किसानो के बीच मजबूत पकड़ थी । इसी कारण से शासन की योजनाओं का सफल क्रियान्वयन होता था । आप सभी क़ो प्रेरणा लेकर अपनी पकड़ फील्ड मे बनानी होंगी, इस अवसर पर के एल चौरसिया ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ने कहा हमें अपना कार्य पारदर्शिता से करना चाहिए । जिससे हितग्राहियो का भरोसा हमारे ऊपर बढ़ेगा कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी नरेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा पटैल सर की कार्यशैली बहुत बढ़िया थी । शासन के किसी भी आदेश या योजना क़ो बेहद गंभीरता से लेते थे, जिससे हितग्राहियो क़ो सीधा लाभ मिलता था फील्ड मे अच्छी पकड़ थी, जिससे सारे कार्य आसानी से हो जाते थे। पटैल सर क़ो जीवन की दूसरी पारी की हार्दिक शुभकामनायें आप जहाँ भी रहे स्वस्थ और प्रसन्न रहे इस अवसर पर कृषि विभाग के अन्य स्टाफ मे प्रिंस जैन, दीपक पटैल, दीपेंद्र पटैल, दिनेश पटैल, अमित परमार, रीतेश सिंह, और राजू अहिरवार ने अपने अपने विचार रख पटैल सर के कार्यकाल की भूरी भूरी प्रशसा कर उनके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से कामना की गई इसके बाद साल शाल श्री फल से पटैल सर का सम्मान किया गया और सभी क़ो स्वल्पाहार कराया गया जिसका सभी ने आनद लिया ।