जीरो ढाबा के पास हुए भीषण हादसे में 3 की मौके पर मौत दो अन्य गंभीर घायल, मौके पर पहुंची पुलिस,एम्बुलेंस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में दिखाई तत्परता

0

Oplus_16908288

Spread the love

उमरिया जिले के पाली थानांतर्गत जीरो ढाबा के पास आज सुबह तड़के 8.40 AM के लगभग भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें 3 लोगों की मौत हो गई। जिनमें 2 महिलाएं मौके पर दम तोड़ दीं पर एक युवती ने हिम्मत नहीं हारी और सहायता मिलने तक वह जीवित रही। पर एम्बुलेंस से हॉस्पिटल ले जाते समय रास्ते में युवती ने भी दम तोड़ दिया। यह घटना हृदय विदारक थी जिसने भी देखा सहम गया। उमरिया से भी एक घायल की मौत की खबर सामने आ रही है। यानी अब मौत का आंकड़ा 4 हैं।

मिली जानकारी अनुसार पाली से आयशर ट्रक में सवार होकर दो महिला और साथ में युवती शहडोल की तरफ जा रहे थे। जैसे ही मालवाहक आयशर ट्रक जीरो ढाबा के समीप पहुंचा सामने से आ रहे चावल से भरे ट्रक से आमने सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त रही कि आयशर ट्रक में सवार सभी लोग केबिन में ही चिपट गए।
जब इसकी जानकारी पुलिस और एम्बुलेंस को मिली तो तत्परता दिखाते हुए पुलिस मौक पर पहुंच गई और क्रेन को बोनट खोलने के लिए बुलाया गया। करीब 9.00 बजे के लगभग 2 एम्बुलेंस घटनास्थल पर पहुंच गई। पर घायलों को निकालना आसान नहीं था। बड़ी मशक्कत के बस क्रेन में पट्टा बांधकर बोनट केबिन में फंसकर खींचा गया। फिर घायलों को निकाला जा सका जिनमें 5 लोग सवार थे।
2 महिलाओ को मौके पर मृत अवस्था में बाहर निकाला गया पर युवती रेस्क्यू के दौरान जीवित अवस्था में थी जिसने एम्बुलेंस से पाली अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। 2 अन्य व्यक्ति गंभीर घायल अवस्था में उमरिया जिला हॉस्पिटल के लिए रवाना किए गए जिन्हें सिर और पैर में गंभीर चोटें बताई जा रही है।

घटनास्थल से फरार हुआ चावल से लदे ट्रक का ड्राइवर
इस घटना के समय ट्रक से कूदकर चावल से भरे ट्रक का ड्राइवर फरार हो गया। जिसका पता नहीं चला है। शहडोल की ओर से आ रहा ट्रक (MP-18-GA-3025) और उमरिया की ओर से आ रहे ट्रक (MP-18-GA-5791) में जबरदस्त टक्कर हुई है।

पुलिस और एम्बुलेंस चालकों ने किया भरसक प्रयास, ग्रामीणों ने भी मौके पर संभाला मोर्चा

घटना भीषण थी किसी के बचने की संभावना नहीं थी बावजूद इसके किसी ने हार नहीं मानी और लगातार पुलिस बल ,एम्बुलेंस चालक एवं स्थानीय ग्रामीण ट्रक के केबिन को खोलकर घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाने का काम किया। एम्बुलेंस क्रमांक 2854 एम पी धर्मेंद्र साहू पायलट गंगा साहू ने घायलों को पाली अस्पताल पहुंचाया जहां बीएमओ डॉ.वी के जैन के द्वारा तीनो महिलाओं को मृत घोषित कर दिया गया। अभी उमरिया से भी एक गंभीर घायल की मौत की खबर आ रही है। इस भीषण हादसे में अबतक 4 लोगों की मौत हो चुकी है।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *