68 वी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में स्विमिंग एकेडमी तैराकों ने जीते गोल्ड मेडल

68 वी SGFI राज्य स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 3 अक्टूबर से 7 अक्टूबर को भोपाल में सम्पन्न हुआ, जिसमें बिलाबॉन्ग स्विमिंग एकेडमी के तैराकों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए संस्कारधानी का नाम रोशन करते हुए इतिहास रच दिया, जिसके अंतर्गत प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी तैराक, राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित किए गए, जिसमें मानवी श्रीवास्तव (spps) ने 50,100,200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में तीन गोल्ड , जनमेजय पचौरी ने 50, 100, मीटर बटरफ्लाई, 50 मीटर फ्री एवं रिले में दो गोल्ड कुल 5 गोल्ड मेडल, शरण्या सिंह ने 50 फ्री स्टाईल में गोल्ड 50, 100 मीटर ब्रेस्ट में दो ब्रॉन्ज, कबीर बल्हारा ने 50,100,200 मीटर ब्रेस्ट स्ट्रोक में तीन सिल्वर मेडल, गौरी जैन ने 50 मीटर फ्री स्टाईल में सिल्वर मेडल, सेरा दुबे ने 50, 100, मीटर बैक स्ट्रोक में दो सिल्वर 200 में ब्रॉन्ज मेडल, तृषा दुबे ने 200,100 मीटर फ्री स्टाईल में सिल्वर और 50 बटरफ्लाई में ब्रॉन्ज मेडल, शौर्य पटेल ने एक गोल्ड एक सिल्वर मेडल, ऋत्विक बाफना ने 50,100,200 में तीन ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त किए एवं कबीर जैन ने शानदार प्रदर्शन किया, एकेडमी की इस अद्भुत सफलता पर बिलाबॉन्ग स्कूल की चेयरमैन श्रीमती अर्पिता मालपानी, बरगी विधायक नीरज सिंह, जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष श्री संजय पटेल, प्राचार्या श्यामा खान ने हर्ष व्यक्त करते हुए सभी तैराकों एवं कोच दीपांशु शुक्ला को बधाई दी एवं आगामी राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु हर संभव सहयोग देने का आश्वाशन दिया ।