“सनातन धर्म सभा” राँझी का 74 वां चल समारोह,एक बार फिर होगा रावण कुंभकरण मेघनाथ का दहन

0
Spread the love

पूज्य संत जनों की अगुवाई में होगा कार्यक्रम का शुभारंभ

पूज्यनीय संतो के सानिध्य में सनातन धर्म सभा, श्री राधा कृष्ण मंदिर राँझी जबलपुर के द्वारा 74 वां चल समारोह एवं रावण दहन का आयोजन होने जा रहा है। जिसके संयोजक अनुराग तिवारी ने बताया कि, श्री सनातन धर्म सभा, श्री राधा कृष्ण मंदिर रांझी के द्वारा, विगत 73 वर्षों से विजय दशमी के पर्व पर प्रभु श्री राम की शोभा यात्रा निकाल कर रांझी के मुख्य मार्गो पर दर्शन अभिलाषियों को प्रभु के दर्शन देकर रावण दहन करने की समृद्ध परंपरा रही है, श्री सनातन धर्म सभा, श्री राधा कृष्ण मंदिर रांझी के संरक्षक श्री विष्णु प्रसाद चतुर्वेदी जी एवं पंडित श्री हरी ओम मिश्रा जी ने बताया कि, इस वर्ष के आयोजन में श्री राधा कृष्ण मंदिर में अनंत श्री विभूषित, श्री श्री 1008 बनवारी दास जी महाराज, जगत गुरु स्वामी राघवदेवाचार्या महाराज, महंत श्री केवलपुरी महाराज, महंत श्री ओम भारती महाराज, महंत श्री बलराम भारती महाराज, महंत स्वामी रत्नेश्वरानंद तीर्थ महाराज, स्वामी श्री राजारामाचार्य महाराज, श्री आकर्षण महाराज, का दिनांक 12.10.2024 को दोपहर 3.00 बजे शुभागमन मंदिर परिसर में हो रहा है। पूजन एवम भेंट के उपरांत भारत भूमि के परम पूज्यनीय संतो का आशीर्वचन एवं उद्बोधन होगा ।पूज्य संत बूंदो की अगुवाई में कार्यक्रम का शुभारंभ, श्री विवेक कृष्ण तन्खा जी (सांसद राज्य सभा मध्य प्रदेश) एवं श्रीमति सुमित्रा बाल्मीक जी (सासद राज्य सभा मध्य प्रदेश) के कर कमलों के द्वारा 3 बजे श्री राधाकृष्ण मंदिर रांझी से किया जायेगा, मुख्य अतिथि श्री आशीष दुबे, एवं विशिष्ठ अतिथि श्री चंद्र कुमार भनोट, पूर्व मंत्री मध्यप्रदेश, श्री अशोक रोहाणी (विधायक केंट), श्री सिद्धार्थ चौधरी ( कमाण्डेन्ट, 6 वीं वाहिनी SAF), श्री शैलेंद्र सिंह ठाकुर प्रदेश अध्यक्ष क्षत्रिय राजपूत महासभा, श्री सौरभ शर्मा अध्यक्ष नगर कांग्रेस श्री चिंटू चौकसे पूर्व अध्यक्ष कैंट बोर्ड, अमरीश मिश्रा नेता प्रतिपक्ष नगर निगम श्री कमलेश अग्रवाल पार्षद, पूर्वMIC सदस्य), उपस्थित रहेंगे,कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्री जगत बहादुर सिंह अन्नू करेंगे, एडवोकेट उमेश पांडेय, श्री गोविंद यादव, श्री राजेश मिश्रा, श्री ओमप्रकाश रघुवंशी ने बताया की इसके उपरांत भारत भूमि के परम पूज्य संतों के द्वारा बाल स्वरूप में विराजे प्रभु श्री राम जी एवं श्री राम दरबार भागवत स्वरूपों का अर्चन एवं शोभायात्रा का शुभारंभ होगा, समिति के संयोजक श्री अनुराग तिवारी ने बताया की प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष प्रभु श्री राम व समूचा श्री राम दरबार संस्कारधानी की जनता को बाल स्वरूप में दर्शन देंगे, इस वर्ष इस्कॉन मंदिर के विशेष सहयोग से कार्यक्रम हरिनाम संकीर्तन के साथ रांझी के मुख्य मार्गो से निकलेगा। जिसमें सैंकड़ों की संख्या में मंदिर से प्रभु जी एवम माताएं सम्मिलित होकर प्रभु नाम की वर्षा रांझी क्षेत्र के श्रद्धालुओं पर करेंगे, कार्यक्रम में संस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जावेंगी। यहां कार्यक्रम स्थल पर, श्री राम व रावण का युद्ध आयोजित होता है, रावण वध के उपरांत भव्य आतिशबाजी के मध्य रावण दहन किया जाता रहा है, रावण दहन का आयोजन के साथ कार्यक्रम स्थल पर दशहरा मेला का आयोजन किया जा रहा है, आयोजन समिति के संयोजक पुष्पराज पांडे मार्गदर्शक श्री नरेंद्र तिवारी, श्री अरूण दुबे, श्री अनिल शर्मा श्री नेम सिंह सैंकड़ों कर्मचारी यूनियन के लोग अथक परिश्रम से इस आयोजन के सफल बनाने में जुटेंगे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *