68 वीं राज्य स्तरीय शालेय महिला पुरूष कुश्ती में गोल्ड मेडल प्राप्त किया

0
Spread the love

68 वीं राज्य स्तरीय शालेय महिला एवं पुरूष कुश्ती स्पर्धा के अंडर 19 फ्री स्टाईल बालक वर्ग में 61 कि.ग्रा. में आयुष सोनकर ने गोल्ड मेडल प्राप्त किया, 68 वीं राज्य स्तरीय शालेय महिला एवं पुरूष कुश्ती प्रतियोगिता दिनाँक 5 से 9 अक्टूबर 2024 सिहोर में आयोजित की गई, जिसमें जबलपुर संभाग के आदित्य अखाड़ा के पहलवानों ने अनेंक पदक प्राप्त कर नगर को गौरवांवित किया, जिसके परिणाम इस प्रकार है अंडर 19 फ्री स्टाईल बालक वर्ग में 61 कि.ग्रा. में आयुष सोनकर प्रथम, अंडर 19 ग्रीको वर्ग में 68 कि.ग्रा. में गौरव यादव प्रथम, 74 कि.ग्रा. में हर्ष यादव प्रथम, अंडर 14 बालिका वर्ग में 36 कि.ग्रा. में अनाया रैकवार प्रथम, 39 कि.ग्रा. अनन्या सोनकर प्रथम, अंडर 17 बालिका वर्ग फ्री स्टाईल में 46 कि.ग्रा. अविका रैकवार प्रथम, अंडर 14 बालक वर्ग फ्री स्टाईल 48 कि.ग्रा. में हिमांशु ठाकुर द्वितीय, बालिका वर्ग 46 कि.ग्रा. काशी तिवारी द्वितीय, अंडर 17 बालिका वर्ग 40 कि.ग्रा. ऋष्ठि सेन तृतीय, अंडर 19 ग्रीक रोमन 95 कि.ग्रा. अंशुमन धनगर तृतीय, उपरोक्त खिलाड़ियों के विजयी होने पर भारतीय शैली कुश्ती महासंघ के भारत के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अर्जुन यादव एवं कोच आदित्य रैकवार, कृष्ण कुमार यादव खलीफा, राकेश यादव म॰प्र॰ भारतीय शैली संघ कोषाध्यक्ष, भारतीय शैली कुश्ती संघ जिला जबलपुर के अरूण चंद्रवंशी, राजू यादव, प्रवीण धनगर, राजेश खलीफा ने हर्ष व्यक्त किया उपरोक्त विजयी पहलवानों के उज्जवल भविष्य की कामना की ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *