असत्य पर सत्य की जीत के साथ रांझी में होगा रावण का दहन

0
Spread the love

इस वर्ष भी नवयुवा सनातन धर्मसभा रांझी के तत्वाधान में दिनांक 12/10/2024 को रावण मैदान रांझी श्री राम खेल परिसर रांझी में श्री राम शोभायात्रा एवं रावण दहन कार्यकम दोपहर 4:00 बजे से आयोजित किया गया है तथा रावण पार्क श्री राम खेल परिसर में रात्रि 8:00 बजे रावण दहन किया जायेगा, कार्यकम में समिति के विशेष सहयोगी एवं कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अशोक ईश्वरदास रोहाणी विधायक कैंट के मुख्य रूप से उपस्थित होगें, कार्यकम का मुख्य आकर्षण फायर वर्क एवं लेजर शो होगा तथा रामायण के पात्र भी कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण होगें, आतीशबाजी, नधूरघून के साथ आर्कोष्टा के साथ, ढोज, बैंड, बग्गी, एवं घोडो के साथ सैकड़ो कार्यकर्ता श्री राम शोभायात्रा को शोभाएमान करेगें। जिसमें नवयुवा सनातन धर्मसभा के सभी कार्यकर्ताओं ने उपस्थिति की अपील की है, संयोजक शीलू नारंग, सहसहयोजक बबलू शर्मा, अध्यक्ष परशराम मूलचंदानी, दामोदर सोनी, राजेश भाटिया, हरीष पंजाबी, प्रभाशंकर कुशवाहा, गुलशन नारंग, मदन शर्मा, जोगराज कोहली, देवेन्द्र सरीन, ललित नारंग, मगन पटारिया, मगलू डसवाल, टोनी दो आबा, ईश्वर डागोर, काके गुमरं, पंचम पटेल, चंचल कोहली, पवन डसवाल, दशरथ पटेल, कैलाश रजक, हेमराज सराठे, दीपचंद्र गुप्ता, सचिन जैन सहारा, अनूप अग्रवाल, राजू आनंद, राजू अरोरा, प्रदीप लाला, आशीष कपूर, टॉफी साहनी, बबलू सिंह, दीपक भाटियां, धीरज सब्रवाल, दीपक लाला, मिक्की शर्मा, सुधीर बेन, हैप्पी सिंह आदि लोग उपस्थित रहे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *