बंग समाज के 21 पंडालों में महाषष्ठी पूजा प्रारम्भ हुई

0
Spread the love

सचिव सुजीत बैनर्जी के विज्ञप्ति अनुसार दिनांक 9 अक्टूबर 24, बंगाल पंचाग अनुसार दो पद्धति से पूजा सम्पन्न होती है, 1. विशुद्ध सिद्धांत मत अनुसार सिर्फ रामकृष्ण आश्रम, घमापुर एवं 19 पंडालों में गुप्त प्रेस मत अनुसार पूजा हो रही है, अतः आज प्रातः 7.32 बजे सभी 21 पंडालों में महाषष्ठी पूजा प्रारम्भ हुई। प्रातः से महिलाएँ दुर्गा पंडालों के पास बेल के पेड़ के नीचे, अपने संतानों के दीर्घायु होने की कामना करती है, बंगाल के मत अनुसार माँ अपने मायके में राजादक्ष के यहाँ यज्ञ में शामिल होने जाना चाहती थी लेकिन भोले शंकर की अनुमति नहीं मिलने पर नाराज दुर्गा अपने बच्चों (लक्ष्मी, सरस्वती, गनेश, कार्तिक) को लेकन मायके स्वाना हो गई। रास्ते में एक पेड़ के नीचे आराम करने की इच्छा से रूकी, ऊपर देखा यह तो बेल का पेड़ हैं अचानक माँ दुर्गा को भोले शंकर के क्रोध को याद कर पेड़ के नीचे रेत से शिव लिंग का निर्माण कर भोले की अराधना की, इतने में एक बेल पत्र टूटकर शिवलिंग पर गिरने से शिव प्रसन्न हुए, एवं माँ दुर्गा को अनुमति प्राप्त हो गई, एवं माँ सपरिवार अपने मायेक पधारी, 21 बंग पंडला इस प्रकार है, 1. सिटी बंगाली क्लब – 102 वर्ष, 2. डी. बी. क्लब 83 वर्ष, 3. दुर्गोत्सव समिति (माचा) घमापुर-80 वर्ष, 4. बंगीय आनन्द परिषद – 80 वर्ष, 5. काली बाड़ी-क्यु टाईप खमरिया-74 वर्ष, 6. पी. एण्ड टी. कालोनी- 67 वर्ष 7. बंगाली कालोनी, राँझी- 60 वर्ष, 8. स्टेशन दुर्गा पूजा एवं दशहरा 58 वर्ष, 9. रामकृष्ण आश्रम, घमापुर – 57 वर्ष,10. व्हीकल फैक्ट्री 56 वर्ष, 11. काली बाड़ी प्रेमनगर – 50 वर्ष,12. टाईप टू खमरिया 50 वर्ष, 13. चंदन कालोनी रॉझी 44 वर्ष,14. रेलवे कर्मचारी 41 वर्ष, 16. काली बाड़ी (राँझी) – 40 वर्ष, 18. सुभाष नगर-26 वर्ष, 20. रवीन्द्र नगर, आधारताल – 21 वर्ष, 17. अग्रवाल कालोनी – 35 वर्ष, 19. नर्मदा बेंगाली एसोसिएशन -26 वर्ष, 21. दुर्गा पूजा समिति बिलहरी-3 वर्ष, कार्यक्रम में संदीप चौधरी कोषाध्यक्ष, साधन दास संयुक्त सचिव, उपाध्यक्ष उत्तम सरकार, सीमा मंडल संयुक्त सचिव, जे. पी. मंडल, त्रिदीप भट्टाचार्य, अपर्णा सरकार, कार्यकारिणी सदस्य एवं स्टेशन दुर्गा पूजा समिति के एम. एल. हाजरा उपस्थित थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *