घर में लगी आग,एसी में हुआ शॉर्ट सर्किट

0
Spread the love

करमचंद चौक स्थित केसी कलर लैब के ऊपर स्थित मकान में आज सुबह-सुबह भीषण आग लग गई। घटना में घर के एक कमरे में रखा लाखों रुपए सामान जल गया। गनीमत रही कि समय पर फायर ब्रिगेड का अमला पहुंच गया और आग बुझा दी अन्यथा आग विकराल रुप धारण कर लेती, जब तक आग नहीं बुझी तब तक पूरे चौक पर हड़कंप मचा रहा, फायर ब्रिगेड से मिली जानकारी मुताबिक पर करमचंद चौक पर कृष्णा सरीन का केसी कलर र लैब के नाम से स्टूडियो है और उसके ऊपर उनका निवास है। आज सुबह करीब 9.50 बजे घर के एक कमरे में लगे एसी में शॉर्ट सर्किट हुआ और इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता आग लग गई। परिजनों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को कॉल किया और सभी लोग नीचे उतर आए। कुछ मिनटों में ही दमकल कर्मी पहुंच गए, लेकिन तब तक आग भी बढ़ चुकी थी, इसलिए आग पर काबू पाने में करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत करनी पड़ी। घटना में दो एसी, कमरे में रखी अलमारी, पलंग व अन्य गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया, नुकसान करीब तीन लाख रुपए का आंका जा रहा है, आसपास है तारों का जालbकरमचंद चौक सुबह-सुबह का डर सता रहा था कि अग्नि दुर्घटनाक्षेत्रीय लोगों का कहना है कि सुबह-सुबह जैसे ही आग लगी पूरे क्षेत्र में यह खबर फैल गई। स्थानीय लोगों को इस बात कहीं आग फैलकर उनकी दुकान या घरों तक न पहुंच जाए। पूरे क्षेत्र में बिजली के तारों का जाल भी फैला हुआ है, जिससे आग के फैलने की अशंका और बढ़ गई थी। जैसे ही आग बुझी सरीन परिवार के साथ क्षेत्र के अन्य लोगों ने भी राहत की सांस ली। हालांकि आग लगने के कारण काफी देर तक बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे लोगों को थोड़ी परेशानी हुई।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *