मैया की महाआरती कर वरिष्ठ पहलवान का सम्मान किया

शारदेय नवरात्र के पावन पर्व पर श्री शारदा नवयुवक मण्डल गोरखपुर में आज महाआरती का भव्य आयोजन किया गया, इसके बाद मण्डल के वरिष्ठ सदस्य संस्कारधानी के गौरव पुत्र पहलवान गुलाब गुप्ता का भारतीय परम्परा अनुसार पगड़ी बंधन कर सम्मान किया गया, इस अवसर पर श्री मंशा स्वामी पूर्व पार्षद, शरद राय एडवोकेट, सुनील कुमार पटेल, तजिन्दर सिंह, उमेश पटेल, शिवा सेन, सार्थक पटेल, विशाल सेन, नीरज परमार, प्रशांत सबलोक मोनू , अश्वनी पटेल, गोलू नंदकिशोर, सुनील विश्वकर्मा, सुनील श्रीवास्तव, सिद्धांत पटेल, सत्यम तिवारी, की गरिमामय उपस्थिति रही, कार्यक्रम का सफल संचालन सुनील पटेल एवं तजिन्दर सिंह टीटू ने किया है ।