समिति के पदाधिकारी ने की माँ दुर्गा रानी की महाआरती

एच.आर. पाण्डये सी.एस.पी. गोरखपुर रहे उपस्थिति
जय माँ दुर्गा उत्सव समिति, गोरखपुर, ईसाई मोहल्ला के अध्यक्ष डिम्पी बिन्द्रा ने बताया कि समिति द्वारा महाआरती का आयोजन माता के पंडाल में किया गया जिसमें क्षेत्र की माताओं और बहनों ने आरती में हिस्सा लिया और माता का प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर जय माँ अम्बे दुर्गा उत्सव समिति के अध्यक्ष डिम्पी बिन्द्रा, एच.आर. पाण्डये सी.एस.पी. गोरखपुर, काके आनंद, जय चक्रवर्ती, राजू पटेल, रवि ठाकुर, डम्पू गुप्ता, एड. रनवीर सिंह परिहार, अनुप कनौजिया, रवि पिल्ले, बंटू, सुदीप भाई, अशोक राजपूत, राजेश कश्यप, सतीष गुप्ता, कैलाश जाटव, संजू विल्सन, बंटू, सुदीप, राजेश अन्य लोग मौजूद रहें।