दस मुखी माता महाकाली दरबार में महाआरती एवं भंडारे का आयोजन

प्राचीन दसमुखी माता महाकाली मंदिर लार्डगंज कछियाना में नवरात्रि के शुभ अवसर पर प्रतिदिन माता की भव्य महाआरती की जा रही है, इसी क्रम में आज पंचमी में विशाल महाआरती एवं भंडारे का आयोजन किया गया, वहीं मैया के दरबार में प्रति दिन आरती चल रही है, सभी भक्तजनों श्रद्धालुओं से अनुरोध है कि अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर पुण्यलाभ अर्जित करें, महंत योगी राजेश महाराज जी ने बताया कि प्राचीन दसमुखी माता महाकाली मंदिर लार्डगंज कछियाना में एक मात्र मंदिर है, माता महाकाली जी का पूजन अर्चन विधि विधान से नित्य चल रहा है, सभी भक्तों की मनोकामना पूर्ण हेतु दरबार में 108 कलश ज्योति निरंतर जल रही हैं, संस्कारधानी एवं प्रदेश, राष्ट्र की सुख शांति कामना के लिए भी प्रार्थना की जा रही है, वहीं अष्टमी पर हवन रखा गया है, सभी भक्तजनों से आग्रह है कि उपस्थित होकर हवन में शामिल हो, नवमी पर मंदिर परिसर में सुबह 9 बजे से विशाल कन्या पूजन रखा गया है, इस अवसर पर महंत योगी पंडित राजेश तिवारी महाराज, महंत राजा राम त्रिपाठी, महंत रामेश्वरानंद, महंत अनूप नाथ, पंडित दिनेश तिवारी, जसजीत तिवारी एवं प्रसन्न जैन, सूजल मिश्रा, पार्षद अयोध्या तिवारी, बबलू पंडा, आदित्य भाई, अमन पटैल, सत्येंद्र राजपूत, मोहित भैया, मनोहर भाई, मातृ शक्तियों में सुषमा पटेल, नम्रता अग्रवाल, नंदिता तिवारी, सुनीता यादव, विद्या गुप्ता, रत्ना विश्वकर्मा, रेखा सेन, सविता पटेल, कल्पना पटेल, इत्यादि भक्त जन मौजूद रहे ।