भक्तों द्वारा महाकाली की बुकिंग 2043 वर्ष तक

मनोकामना वाली माँ काली रांझी में 13 फीट ऊँची प्रतिमा मनोकामना पूर्ण होने पर भक्तजनो द्वारा रखी जाती है
मनोकामना की माँ काली समिति चंद्रशेखर वार्ड रांझी का यह 28 वा वर्ष है 13 फीट ऊँची प्रतिमा मनोकामना पूर्ण होने पर भक्तजनो द्वारा रखी जाती है शुरुआत से ही मनोकामना पूरी होने पर स्थापित की जाने वाली इस मनोकामनाओ की महाकाली की बुकिंग 2043 तक है वैसे तो 2056 तक की बुकिंग है आगे आने वाले वर्षों में क्या स्थिति होगी उसका आंकलन नहीं होने के कारण आगे की बुकिंग बंद कर दी गई है माता के भवन के लिए एक भूमि ली गई है भक्तजन उसमे भवन बनाने के लिए सहयोग कर सकते है इस बार की प्रतिमा मेहुल घई द्वारा स्थापति की गई है इस बार कलकत्ता के कलाकारों द्वारा मंदिर निर्माण काली घाट मंदिर प्रतिमा स्थापना गुरुवार 3 अक्टूबर को संध्या 5 बजे प्रतिमा विसर्जन शोभा यात्रा 14 अक्टूबर 2024 दिन सोमवार को सुबह 10 बजे भंडारा 16 अक्टूबर बुधवार को दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगा माता की चौकी 17 अक्टूबर दिन गुरुवार को रात्रि 8 बजे से प्रारंभ मैहर यात्रा 19 अक्टूबर दिन शनिवार को सुबह 6 बजे पत्रकारवार्ता में राजेश मिश्रा. टीटू दुआ. रमेश शर्मा. दिलीप सिंह सग्गू, पंकज दुआ. तपन अधिकारी. पवन गाँधी. राहुल सोनी. चन्दन अधिकारी. प्रीती जग्गी. सतपाल सिह. यशपाल आनंद. विवेक शर्मा. गगन अरोरा, दीपू दुआ. विशाल चौकसे. सोनू नारंग, गुरमन सग्गू, टिंकू खत्री, गगन शर्मा. अमित बबुआ. सोनू कोटवानी. गुड्डू. मिंटू राय. संजीव आनंद. एवं समिति के समस्त सदस्य आदि उपस्थित थे गुरूवार 03/10/2024 को माँ की प्रतिमा को लाने के लिये सभी भक्तगण सुबह 11 बजे माता के पडाल में पहुंचने की कृपा करे, घट स्थापना गुरूवार 03/10/2024 को दोपहर 2 बजे प्रतिमा स्थापना गुरूवार 03/10/2024 को संध्या 5 बजे पंचमी पूजा सोमवार 07/10/2024 को संध्या 7 बजे एचडीएफसी बैंक अष्टमी पूजा गुरूवार 10/10/2024 को सुबह 8 बजे अष्टमी महाआरती संध्या 7:30 बजे नवमी पूजा शुक्रवार 11/10/2024 को सुबह 8 बजे नवमी महाआरती संध्या 7:30 बजे दसमी पूजा शनिवार 12/10/2024 को दोपहर 1 बजे हवन महाआरती नोट माँ की आरती प्रतिदिन सुबह 8 बजे एवं संध्या आरती प्रतिदिन 7:30 बजे, प्रसाद वितरण रविवार 13/10/2024 को दिन में 11:00 बजे सें माँ का श्रृंगार, ज्योत का तेल, खप्पर की भभूत, नीम्बूकंठी की माला का वितरण दोपहर 3:00 बजे तक किया जायेगा, प्रतिमा विसर्जन सोमवार 14/10/2024 को सुबह 9:30 बजे माँ की प्रतिमा की शोभायात्रा पडाल से प्रांरभ होकर माँ नर्मदा जी ग्वारीघाट कुण्ड के लिये प्रस्थान करेगीदिन का भोजन गोरखपुर में भाटिया परिवार द्वारा दिया जायेगा सायं 6:00 बजे या समय अनुसार नोट माँ के भंडारे की सामग्री कृपया कर मंगलवार 15/10/2024 को माँ के पंडाल में पहुँचाने की कृपा करें, विशाल भंडारा बुधवार 16/10/2024 को दोपहर 1:00 बजे से माता की चौकी गुरूवार 17/10/2024 रात्रि 8:00 बजे से 1 बजे तक मैहर यात्रा शनिवार 19/10/2024 प्रातः 6:00 बजे समिति के सदस्य माँ के ध्वज लेकर शारदा माता मंदिर मैहर के लिये प्रस्थान करेगे, पंडाल खोलना मंगलवार 22/10/2024 को माँ के पंडाल को खोलने के लिए सभी सदस्य अनिवार्य रूप से उपस्थित होवे, माँ का प्रसाद वितरण (धनतेरस) के दिन मंगलवार 29/10/2024 को 1:00 बजे से नारियल श्रृंगार एवं माँ के खजाने का वितरण माँ के पंडाल से किया जायेगा।