श्री अतिरुद्र महायज्ञ समन्वय चंडी महायज्ञ एवं राम कथा का होगा आयोजन

मां नर्मदा कुंभ मेला ग्राउंड गीता धाम ग्वारीघाट में 5 से 21 अक्टूबर तक श्री अति रुद्र एवं समन्वय चंडी महायज्ञ श्री राम कथा का आयोजन किया जा रहा है। आज 5 अक्टूबर को प्रातः 11:00 और भव्य कलश शोभायात्रा निकल जाएगी। प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम शाम 3:00 0 बजे दिव्य 5:00 बजे तक श्री राम कथा का वचन कौशिक जी महाराज करेंगे। यज्ञ में डॉक्टर स्वामी नरसिंह दास महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरआनंद गिरि महाराज, पंडित प्रदीप मिश्रा का सानिध्य प्राप्त होगा, गौ माता के संरक्षण के संकल्प में आयोजित इस विराट द्वितीय गौ महोत्सव में सभी शहरवासी सादर आमंत्रित हैं, इस यज्ञ में पूरे देश से श्रद्धालुओं का आगमन होगा, विशेष आकर्षण द्वादश ज्योतिर्लिंग के दर्शन, श्री अमरनाथ गुफा के दर्शन होंगे, सबसे खास बात यह है कि यह यज्ञ 351 घंटे अनवरत चलेगा। भारतीय सनातन संस्कृति के संवाहक पूज्य संत महापुरुषों की गरिमा म उपस्थिति में इस यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है ।