यूथ फेडरेशन ने ऑटोनामस कालेज गर्ल्स यूनानी मेडीकल कॉलेज के लिए विधायक को दिया ज्ञापन

70 वर्षों से मुस्लिम क्षेत्रों मे लगातार मांग
यूथ फेडरेशन ने उत्तर मध्य विधानसभा के विधायक श्री अभिलाष पांडे को ज्ञापन देकर अंजुमन मढ़ाताल वक्फ मे गर्ल्स ऑटोनामस कालेज, गर्ल्स यूनानी मेडीकल कॉलेज, एवं गर्ल्स डिप्लोमा कालेज बनाया जाये ।
यूथ फेडरेशन के जमा खान ने बताया की विगत 70 वर्षों से मुस्लिम क्षेत्रों मे लगातार मांग चली आ रही है की महिलाओ व गर्ल्स की शिक्षा हेतु कॉलेज हो ताकि जिससे महिलाएँ भी शिक्षा हासिल कर समाज की मुख्य धारा से जुड़ सके। जमा खान ने बताया की अंजुमन बनाने का मकसद यही था कि समाज के हर वर्ग मे शिक्षा पहुंचाई जाये जिससे देश की उन्नति व सहभागिता का हिस्सा बन सके। गौरतलब है की महाकौशल क्षेत्र मे एक भी यूनानी मेडीकल कॉलेज नहीं है अगर जबलपुर मे इस कॉलेज की स्थापना होती है तो सम्पूर्ण महाकौशल मे शिक्षा के लिए नाम रौशन होगा, उत्तर मध्य विधानसभा विधायक श्री अभिलाष पांडे ने यूथ फेडरेशन की इस मांग पर कहा की मेरे से जो सहायता बनेगी मे पूरी करुंगा एवं मध्यप्रदेश के वक्फ बोर्ड अध्यक्ष को भी पत्र लिखकर आपकी मांग से अवगत कराया जायेगा, श्री पांडे ने कहा की हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी भी मुस्लिम महिलाओं की शिक्षा हेतु अग्रसर है यूथ फेडरेशन ने इस श्री प्रधानमंत्री जी की सोच पर इस कार्य का जिम्मा यूथ फेडरेशन ने उठाया है में इसकी सराहना करता हूं, ज्ञापन के दौरान पप्पू वसीम खान, जमा खान, सैय्यद शादाब अली, इमरान मंसूरी, डॉ निसार अंसारी, अशरफ मंसूरी, अमीन अंसारी, जुबेर राईन, शादाब अंसारी आदि उपस्तिथ रहे ।