सिन्धी युवा संस्था नवरात्रि में दशम महाविद्या दर्शन झाकी बनाएगी

0
Spread the love

“ दशम विद्या दर्शन “ की अनोखी प्रदर्शनी

सिन्धी युवा संस्था लाल स्कूल गलगला द्वारा पत्रकार वार्ता का आयोजन किया गया ।जिसमे संस्था द्वारा नवरात्रि के पावन पर बनाने वाली झाकी “ दशम विद्या दर्शन “ का अनोखी प्रदर्शनी जिसके माध्यम से सनातन संस्कृति के बारे में संस्कारधानी वासियो को दस महाविद्या के दर्शन एवं जानकारी प्रदान की जायेगी एवं भक्तों को हवन के माध्यम से माता रानी के चरणों में आहुति प्रदान की जाएगी संस्था का मुख्य उद्देश भारत में चल रही सनातन की धारा में संस्था का योगदान एवं युवाओं को सनातन की भूमिका से जोड़ा जाए एवं पूजन संस्कृति से परिचय कराना एवं भारतीय परंपरा का ज्ञान की जानकारी देना इसी तारतम्य में आज संस्था के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा जानकारी प्रदान की गई कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष हरि रोहणी, रमेश बालानी, जीतू खेमानी, डॉ जय रोहणी, रोशन पेशवानी, राकेश दासवानी, मदन केसवानी, पाली रोहणी, चेतन पुरुसवानी, लकी खत्री, भारत रोहरा, आकाश रजक, राहुल तुलसानी, आशु भोजक, दिव्यम पाहुजा, युवी ठाकुर, मयंक मतानी , कन्हैया लाल अगीचा, रिंकु पंडित बाबू अग्रवाल, राकेश दासवानी, चेतन पुरूसवानी, मयंक मातानी, मुकेश जेसवानी, विशाल कृशनानी, सोनू खत्री,भावेश नाथानी, मयूर कुलसेज़ा, मदन केशवानी, जय आहूजा, गन्नू तलरेजा, तुलसी आहूजा, राज खत्री, प्रदीप लोकवानी, वासु वाधवानी, मुरली रोहणी, मन्नु आहूजा, पप्पू नगपाल, टेकु कुंडवानी, एवं बड़ी संख्या में युवा वरिष्ठजन उपस्थित थे ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *