गोविंदगंज रामलीला में राम जन्म का आनंदोत्सव हुआ

0
Spread the love

जैसे ही प्रभु श्रीराम, अनुज लक्ष्मण-भरत-शत्रुघन के जन्म की किलकारी गूंजी, वैसे ही दर्शकों की भीड़ ने जयश्रीराम क उदघोष किया। अवसर था गोविंदगंज रामलीला के प्रथम दिन की लीला का। नारद मोह के बाद रामजन्म की लीला हुई। व्यास पं. वासुदेव शास्त्री ने बताया कि राम जन्म के अनेक हेतुओं में से एक नारद मोह भी है, इसी की भावपूर्ण लीला का मंचन आज सोमवार को हुआ। राम जन्म के साथ ही रावण-मेघनाद-कुंभकरण की तपस्या, कामदेव की लीला, इंद्र का घबराना और फिर विश्वमोहिनी संवाद की लीला से दर्शक रूबरू हुए, सभी ने मनाया आनंदोत्सव रामलीला मंच पर राम के जन्म का उत्सव सभी ने मनाया। अध्यक्ष अनिल तिवारी ने बताया कि ये अवसर सभी के लिए खास होता है। हर वर्ष इस अवसर पर प्रसाद, लड्डू हरीरा आदि वितरित किया जाता है। आज मंदिर में भगवान लक्ष्मी नारायण को महाभोग लगाया गया। आज की लीला में अतुल पांडे, सुंदर नामदेव, सीताराम शास्त्री, दीपक नामदेव सहित अनेक कलाकारों की शानदार प्रस्तुति रही, आज ताड़का वध की लीला रामलीला मंच पर आज ताड़का वध, मारीच सभा और अहिल्या उद्वार की लीला होगी। ताड़का के प्रकटीकरण के लिए समिति की एक्सपर्ट टीम मेहनत कर रही है। मायावी मारीच सभा का मायाबी चित्रण होगा, तो वहीं अहिल्या उद्धार की भक्तिपूर्ण लीला होगी ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *