इंडिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड में नाम दर्ज किया

0
Spread the love

78 मिनट नॉन स्टॉप स्केटिंग मैराथन एवं स्वतंत्रता दिवस 2024 बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड रिंग में भागीदारी कर रहे, हर एक विद्यार्थी ने आजादी के महापर्व का संदेश दिया, स्केटिंग रिंग में देशभक्ति के जज्बे को समा बांध दिया, संपूर्ण कार्यक्रम के वरिष्ठ स्केटिंग कोच रामकिशोर सोनी के नेतृत्व में संचालित हुआ, इस कार्यक्रम में असिस्टेंट खेल प्रशिक्षिका बुशरा खान, सहयोगी आकृति वैश्य, अंकित विश्वकर्मा उपस्थित रहे, स्मॉल वंडर्स स्कूल के रिकॉर्ड होल्डर विद्यार्थियों के नाम जैश हाशमी 1st B आयुष साहू 2rd A अब्दुल अहद – 2nd C आकृति गुप्ता 3rd D आरव पटेल 4th D आदर्श कोरी 8th B आराध्या तिवारी 6th B इस उपलब्धि पर शाला की डायरेक्टर श्रीमती पूनम अग्रवाल, प्राचार्य श्री विलियम डायस, उपप्राचार्य अनिल रजक, हेडमिस्ट्रेस श्रीमति मोना चौकसे और समस्त टीचर्स एवं स्टाफ ने बच्चों को आशीर्वाद दिया ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *