यूनानी मेडीकल कालेज एवं गर्ल्स डिप्लोमा बनाया जाये

महिलाओं को समाज की मुख्य धारा से जुड़ने की एक सकारात्मक पहल :यूथ फेडरेशन
जबलपुर । अंजुमन मढ़ाताल वक्फ में गर्ल्स ऑटोनामस कालेज, गल्र्ड्स यूनानी मेडीकल कालेज एवं गर्ल्स डिप्लोमा कालेज बनाया जाये विगत 70 वर्षों में मुस्लिम क्षेत्रों की यह मांग रही है कि महिलाओं की शिक्षा हेतु कालेज हो जिनसे महिलाएं शिक्षा हासिल कर समाज की मुख्य धारा से जुड़े एवं देश की उन्नति में अपनी सहभागिता का हिस्सा बन सके, अभियान का मुख्य उद्देश्य यही है कि समाज के उन तबके तक शिक्षा मुहैया कराई जाये जो शिक्षा से वंचित चली आ रही है। साथ ही संपूर्ण महाकौशल क्षेत्र के अंदर एक भी यूनानी मेडीकल कालेज नहीं है। अगर जबलपुर में इस कालेज की स्थापना होती है तो संपूर्ण महाकौशल में शिक्षा के क्षेत्र में नाम रोशन होगा, अंजुमन बनाने का मकसद यही या कि समाज के उस तबके तक शिक्षा पहुंचाई जाये जो शिक्षा से वंचित है, अंजुमन वक्फ कमेटी की मीटिंग में इस प्रस्ताव को पास किया जाये एवं आपको इस बात से आश्वस्त कराता है : इस मिशन को पूर्ण करने में यूथ फेडरेशन आपका पूर्ण सहयोग प्रदान करेगा ।