ब्यूटी जोन पार्लर मे तीन दिवसीय निशुल्क मेहंदी कोर्स सम्पन्न

दमोह नाका स्थित ब्यूटी जोन पार्लर मे तीन दिवसीय निशुल्क मेहंदी कोर्स सम्पन्न हुआ । ब्यूटी जोन पार्लर की संचालिका श्रीमति अर्चना के मार्गदर्शन में महिलाओं को निशुल्क मेहंदी कोर्स कराया गया ।
पार्लर की संचालिका श्रीमति अर्चना ने बताया की महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने की मुहिम में कदम बढ़ाते हुए तीन दिवसीय निशुल्क मेहंदी कोर्स सम्पन्न कराया गया ।जिसमें सभी ने बहुत उत्साह के साथ प्रशिक्षण प्राप्त किया । उन्होने बताया की हमारे संस्थान द्वारा लगातार समय –समय पर नये शार्ट कोर्ष निशुल्क कराये जाते है ।ये प्रशिक्षार्थी व्यावसायिक और व्यक्तिगत जीवन में ले लाभ सकेंगे।बतौर शिक्षक सौनिया मिर्जा और शहर बानो रहीं ।