रथ पर सवार होकर निकले जगत के नाथ , पहुंचे मौसी के घर

0
Spread the love

135वी वर्ष की भव्य जगन्नाथ रथयात्रा

जगत के नाथ भगवान जगन्नाथ स्वामी अपने बड़े भाई बलभद्र, बहिन देवी सुभद्रा के साथ भक्तो को दर्शन देने रथ पर सवार होकर निकले। साहू समाज जबलपुर के तत्वाधान में 135 वें वर्ष रथयात्रा निकाली गई।

वात्री साहू समाज जबलपुर द्वारा संचालित जगदीश स्वामी कर्मा माई शंकर भगवान मंदिर ट्रस्ट लॉर्डगंज के तत्वाधान में साहू धर्मशाला गढ़ाफाटक स्थित मंदिर से प्रारंभ हुई रथयात्रा चरहाई, बड़े महावीर मंदिर, बड़ा फुहारा, सराफा , कोतवाली, मिलोनिगंज, हनुमानताल होते हुए बड़ी खेरमाई मंदिर पहुंची जहां सिंहवाहिनी मंदिर में अपनी मौसी के घर भगवान विश्राम करने रुकेंगे। भगवान 12 दिनो तक अपनी मौसी के घर में रहेंगे और  गुरु पूर्णिमा के दिन भगवान की वापसी रथयात्रा निकाली जाएगी और भगवान अपने मंदिर में विराजित होंगे।

रथयात्रा में भगवान के रथ के साथ ही अंतराष्ट्रीय श्याम बैंड, धमाल पार्टी के साथ भगवान शंकर, भगवान श्री राधाकृष्ण, रथ के श्रीकृष्ण के बाल स्वरूप को खिचड़ी खिलाती मां कर्मा और भगवान विभिन्न स्वरूप की झांकी l आकर्षण का केंद्र थी। भगवान को मीठे भात का भोग लगाया गया और रथयात्रा के दौरान इसका वितरण भक्तो को किया गया।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *