अनियंत्रित 22 चकिया का कहर, आधी रात 2 घरों में जा घुसा ट्राला

दोनों घर धरासाई एक घर में सो रहा था परिवार
दिनांक 25 मई की देर रात लगभग 2 बजे के करीब NH 43 उमरिया से कटनी रोड में थाना चंदिया अन्तर्गत ग्राम पंचायत पाली में एक 22 चकिया ट्रक से ट्राली अलग हो गई । जिसने सड़क किनारे बने 2 मकानों को पूरी तरह नष्ट कर धरासाई कर दिया। जानकारी अनुसार जब यह हादसा हुआ उस वक्त दोनों घरों में से एक घर में कोई नहीं था। जबकि दूसरे घर में घर के मालिक संपत यादव घर में ही सो रहे थे जिस घर में ट्रक का इंजन घुसा वो राजेश यादव पिता चुट दाना यादव का बताया जा रहा है, वही जिस घर में ट्रक की ट्राली ने सब चौपट कर दिया वो घर संजू यादव पिता संपत यादव का घर था।
गनीमत रही की घर में सो रहे लोगो को किसी तरह की चोट नहीं आई है लेकिन दोनों घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके है, और घर मालिक अब सड़क पर आ चुके हैं ,घर के लोग सदमे में हैं की अब हम इतनी गर्मी में रहेंगे कहां, कैसे बनेगा दोबारा से घर।
बताया जाता है कि ट्रक का ड्राइवर नशे में धुत्त था जिस कारण ये इतना बड़ा हादसा हुआ ड्राइवर को भी काफी चोट आई है जिसे नजदीकी जिला अस्पताल उमरिया भेजा गया। अतः दोनों घरों के लोग इस दुर्घटना से काफी दुखी और परेशान है क्यूंकि इतनी मुश्किल से बना घर पल भर में ट्रक के घुसने से ध्वस्त हो गया। फिलहाल अभी ट्रक अज्ञात है और मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है।
पूरी घटनाक्रम की जानकारी नजदीकी पुलिस थाना चंदिया में दोनों ही पीड़ित मालिक राजेश यादव , पिता चुट दाना यादव एवं संजू यादव पिता संपत यादव ने लिखित दी है, आगे की कार्यवाही पुलिस के द्वारा शुरू कर दी गई है।