सरदार जसवंत सिंह से सफाई कर्मियों के बीच मनाया अपना 70 वां जन्मदिवस

नगर नौरोजाबाद के प्रतिष्ठित समाजसेवी गुरु सिंह सभा नौरोजाबाद के प्रधान एवं पेंशनर एसोसिएशन जोहिला एरिया के अध्यक्ष सरदार जसवंत सिंह ने आज 14 मई को अपना 70वॉ जन्मदिवस नगर परिषद के स्वच्छता कर्मचारी एवं प्रहरी के साथ हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मनाया। इस बीच कर्मचारियों के उपर पुष्प वर्षा कर मिठाई खिलाकर जसवंत सिंह से जन्मदिन बड़े ही हर्ष उल्लास से मनाया। इस अवसर पर पूर्व उपाध्यक्ष नगर पंचायत झाला नरेश पटेल, राम मनोहर साहू , शोभे लाल जयसवाल, शिव नारायण गुप्ता एवं नगर परिषद स्वक्षता अधिकारी कालीचरन महोबिया, प्रदीप सरवरी,एवं स्वच्छता कर्मचारीजन उपस्थित रहे।

इतना ही नहीं स्वच्छता कर्मी जसवंत सिंह को उनके घर तक धूमधाम के साथ बैंड बाजे बजाते हुए छोड़कर आए, कई वर्षों से जसवंत सरदार जी अपना जन्मदिन इन स्वच्छता कर्मचारियों के बीच मनाते हुए आ रहे हैं।