नगर परिषद नौरोजाबाद ने जीता स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में नेशनल में फास्ट मूविंग सिटी का पहला अवार्ड। नौरोजाबाद निकाय स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 में 163 वीं रैंक से स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 में 3 रैंक में है, जो कि फास्ट मूविंग सिटी में पहले पायदान में है

हुकुम सिंह
इस उपलब्धि में जिला कलेक्टर बुध्देश कुमार वैद्य ,संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन एवं विकास आर.पी. सोनी के निर्देशन में नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमती कुशल सिंह एवं तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी किशन सिंह ठाकुर के नेतृत्व में स्वच्छता नोडल सुखेन्द्र सिंह तोमर, स्वच्छ भारत मिशन ब्राण्ड एम्बेसडर राजमणि सिंह “बंटी सर” स्वच्छता प्रभारी कालीचरण महोबिय, वार्ड दरोगा प्रदीप सरवरी, रोहित हरिजन और रुपेश हरिजन ,संभागीय स्वच्छ भारत मिशन PIU टीम के श्री धीरेन्द्र दुबे, और सज्जन सिंह, निकाय के स्वच्छ भारत मिशन सलाहकार रुपेश द्विवेदी, एवं टीम से जया पांडे, हेमलता सिंह एवं अनीश, निकाय के सोशल मीडिया प्रभारी दुर्गा रजक निकाय सभी सफाई मित्रों, कचरा संग्रहण वाहन के सभी चालकों एवं सहायकों और निकाय के समस्त अन्य अधिकारी कर्मचारीगणों ने अपना विशेष योगदान दिया जिससे निकाय को यह सफलता प्राप्त हुई।
नगर परिषद अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के. के. पांडे के द्वारा स्वच्छता में नगर के नागरिकों के विशेष सहयोग के लिए शुभकामनाएं दी गई और इस रैंक को बनाये रखने एवं आगे और अच्छा करने के लिए अपील किया गया।