कर्नाटक में कांग्रेस सरकार के पेट मे दर्द,सनातनियों को उसकाने का कर रही काम

क्या भाजपा की केंद्र सरकार से निकालना चाहती है र्ंजिस? राममंदिर आंदोलन से जुड़े 30 साल पुराने मामले खोले
अभी अभी कर्नाटक मे रोधोकर तो कांग्रेस की सरकार बन ही पाई है कि अब वो फिर से केंद्र कि भाजपा सरकार से अपनी पुरानी र्ंजिस निकालने के बहाने से पुराने मुद्दे उखाड़ रही है। वो भी एसे समय जब पूरे विश्व मे श्रीराम मंदिर की धूम मची है ।
लगता है कांग्रेस अब सनातनियों को उसकाने का काम कर रही जिससे माहौल बिगड़े ।और एक बार फिर कांग्रेस को धूल चटाई जाए । क्योकि कर्नाटक की कांग्रेस सरकार की पुलिस ने 300 ऐसे लोगों की लिस्ट बनाई है, जो कथित तौर पर राम मंदिर के आदोलनों से जुड़े थे।
पुलिस ने अब तक दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं बाकियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने विशेष टीमों का गठन किया है, कर्नाटक पुलिस यह कार्रवाई उस समय कर रही है, जब अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है, गिरफ्तार लोगों पर आरोप है कि वह 1992 में राम मंदिर आंदोलन के दौरान कथित तौर पर तोड़फोड़ में शामिल थे। चूंकि 31 साल बाद इन मामलों को दोबारा खोला गया है, इसलिए अब सभी आरोपी 60 की उम्र को पार कर गए हैं। कर्नाटक सरकार के इस कदम के बाद भाजपा ने अब कर्नाटक राज्य में कांग्रेस सरकार पर हमला करना शुरू कर दिया है और आरोप लगाया है कि सरकार भव्य उद्घाटन से पहले राम भक्तों को डरा रही है।