हितग्राहियों को ना हो योजनाओं का लाभ लेने में कोई परेशानी

0
Spread the love

हजारों की संख्या में पहुंचे हितग्राहियों को पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक राकेश सिंह ने दिलाया सभी योजनाओं का लाभ

केन्द्र सरकार द्वारा संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत आज भी शहर के दो क्षेत्रों बाशाह हलवाई मंदिर गौरीघाट एवं रजक धर्मशाला के पास आयोजित किये गए। शिविर में पूर्व सांसद एवं पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक राकेश सिंह शामिल हुए और शासन की योजनाओं का लाभ हितग्राहियों को अपनी उपस्थिति में दिलाया।

इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि शासन की योजनाओं से कोई पात्र वंचिन न रहे। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सभी वर्गो को लाभांवित करने की सोच को के साथ योजनाएॅं संचालित कर रहे हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री की सर्वहितैशी सोच के परिणाम स्वरूप ही सार्थक हो रही है। उन्होंने कहा कि शासन की कोई भी योजना हो हर पात्र व्यक्ति को इसका लाभ मिलना चाहिए, जरूरतमंद को कोई भी असुविधा न हो इस बात का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए, शासन की हर एक कल्याणकारी योजना हमारे हितग्राही भाइयों बहनों को समर्पित है। विधायक श्री सिंह पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत रामपुर जॉन क्रमांक 3 बादशाह हलवाई मंदिर में आयोजित शिविर में बोल रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर शिविर में पहुंचे हजारों हितग्राहियों और लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ दिलाया। विधायक राकेश सिंह ने अपने उद्बोधन में शासन की अन्य आने वाली कल्याणकारी योजनाओं के विषय में भी विस्तृत जानकारी देते हुए उपस्थित जनों से शपथ दिलाई गई की हमें हर हाल में देश की संस्कृति, गौरव और अखंडता को बनाए रखना है। हमें अपने सनातन धर्म और देश की संस्कृति को बचाए रखना है। इतना ही नहीं हमारे देश के जो सैनिक हैं उनका भी हमें हमेशा आदर करना है, उन्हें सम्मान देना है, और अपने देश और संस्कृति पर धर्म पर गर्व करते हुए रहना है।

इस शिविर में हजारों क्षेत्रीय नागरिकों और हितग्राहियों को केंद्र एवं राज्य शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिला। केंद्र सरकार की संचालित विकसित भारत संकल्प यात्रा को सार्थक स्वरूप प्रदान करने पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक राकेश से पूरे समय शिविर में सक्रिय रूप से उपस्थित रहे। और हर योजनाओं की जानकारी सीधे मंच से देकर सबको लाभ पहुंचा। शिविर में आए हितकारी से उन्होंने चर्चा की और जन-जन तक केंद्र एवं राज्य शासन की योजनाओं को पहुंचाने तथा पत्र हितकारी को लाभान्वित करने का संकल्प भी फिर से दोहराया।

आयोजित शिविरों में पार्षद श्रीमती मालती चौधरी, श्रीमती शारदा कुशवाहा, राजकुमार पटैल, अविनाश चमकेल, श्रीमती वर्षा मुकेश बिरहा, अपर आयुक्त मनोज श्रीवास्तव, श्रीमती अंजू सिंह, कार्यपालन यंत्री कमलेश श्रीवास्तव, संभागीय अधिकारी पवन श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाजसेवी संदीप राठौर, राजीव बेटिया, अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *