दोहरी हत्या काण्ड के 10 हजार रुपये का ईनामी अज्ञात आरोपी हुआ गिरफ्तार, एस पी ने की पुष्टि

0
Spread the love

हुकुम सिंह

थाना नौरोजाबाद मे मृतक शिव प्रसाद बैगा पिता मंगल बैगा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम लहंगी थाना नौरोजाबाद एवं मृतिका अमरती बाई बैगा पति धरमपाल बैगा उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम लहंगी थाना नौरोजाबाद की मृत्यु दिनांक 06.12.2023 की दरमियानी रात से दिनाक 13.12.2023 के सुबह 7.30 बजे के मध्य अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मृतक शिव प्रसाद बैगा के चेहरे, गर्दन एवं छाती में गंभीर चोटे एवं मृतिका अमरती बाई बैगा के चेहरे में गंभीर चोटें पहुंचाकर हत्या कर कमला गडारी के ग्राम नवसेमर स्थित खेत में लगी अरहर फसल के बीच शवों को फेंककर छिपाने से प्रथम दृष्टया अपराध धारा 302, 201 भादवि का अपराध अज्ञात व्यक्ति के द्वारा घटित करना पाये जाने से अपराध क्रमांक 553/2023 धारा 302, 201 भावि, पंजीबदध कर विवेचना में लिया गया।

श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदया उमरिया द्वारा उक्त अज्ञात आरोपी की गिरफ्तारी की सूचना देने व गिरफ्तार करने में सहयोग करने में 10000 रुपये का नगद ईनाम की घोषणा की गई थी। अपराध घटित होने उपरांत से ही अज्ञात आरोपी के गिरप्तारी हेतु श्रीमती निवेदिता नायडू पुलिस अधीक्षक महोदय व श्रीमान प्रतिपाल सिंह महोबिया अति० पुलिस अधीक्षक महोदय के कुशल मार्गदर्शन व एसडीओपी पाली श्री एस.सी. बोहित के निर्देशन में व थाना प्रभारी श्रीमती अरुणा द्विवेदी के कुशल नेतृत्व मे लगातार नौरोजाबाद पुलिस टीम द्वारा आरोपी की पतासाजी की जा रही थी

जो सायबर सेल उमरिया की मदद से व मृतिका अमरती बाई का मोबाईल बरामद होने पर आरोपी अनिल बैगा पिता स्व. प्रेमलाल बैगा उम्र 27 साल निवासी ग्राम घुलघुली थाना नौरोजाबाद के सरलता व सहजता से पूछताछ की गयी जो मृतिका अमरती बाई बैगा के साथ अनैतिक संबंध बनाने व मृतक एवं मृतिका द्वारा मना करने पर आरोपी द्वारा दोनो की निर्मम हत्या करना स्वीकर किया।

आरोपी के बताये अनुसार घटनास्थल व अन्य स्थानो से साक्ष्य संकलित किया जाकर आरोपी अनिल बैगा को गिरफ्तार किया गया।

आरोपी के गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक अरूणा द्विवेदी, उनि. भूपेंद्र पंत, उनि. रसिया साकेत, उनि. एस.एन. प्रजापति, सउनि. दिनेश पाण्डेय, प्रआर. 04 संदीप पटेल, आर. 307 देवेंद्र ठाकुर, आर. 326 दामोदर तिवारी व प्रआर.चालक 225 अंजनी तिवारी, आर. 338 अभिलाष शर्मा, आर. 362 भीमसेन मार्को व सायबर सेल से प्रआर. 13 राजेश सोंधिया व आर. 295 संदीप सिंह का विशेष योगदान रहा है ।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *